पटना: पुलिस के हाथ लगा शराब तस्करी की जगह नकली नोट, 1 लाख 79 हजार हुए बरामद

पटना। कृष्णापुरी थाना पुलिस को सूत्रों से विदेशी शराब की तस्करी की सूचना मिली। जहां पहुंचने के बाद शराब की जगह नकली नोट छापने वाले गिरोह का खुलासा हुआ। इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

नकली नोट छापने की मिली मशीन

पटना पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। कृष्णापुरी थाने के पास स्थित आनंदपुरी राजाराम अपार्टमेंट में नकली नोट छापने वाली मशीन बरामद हुई है। आपको बता दें कि पुलिस को अपने खबरी से यह सूचना मिली थी कि राजाराम अपर्टमेंट में विदेशी शराब की तस्करी हो रही है। लेकिन जब पुलिस वहां पहुंची तो उन्हें शराब के साथ नकली नोट छापने वाली मशीन और लगभग 2 लाख रुपये तक के 500 और 200 के नकली नोट मिले।

लगभग 1 लाख 79 हजार की मिली करेंसी

पुलिस ने अपने छापेमारी में 2 लाख रुपयों तक के नकली नोट ज़ब्त किए हैं। जिसमें 200 के 26 सौ रुपए और 1 लाख 77 हजार के 500 के नकली नोट के साथ-साथ आधे बने नकली नोट बरामद हुए। साथ ही पुलिस को यहां काफी मात्रा में अंग्रेजी शराब भी मिली।

दो आरोपी गिरफ्तार,जिसमें एक का टूटा पैर

छापेमारी करने पहुंचे थानाध्यक्ष विधान चंद्र के दी जानकारी के मुताबिक जब पुलिस अपार्टमेंट पहुंची तो वहां 6 लोग मौजूद थे। पुलिस को देखते ही सभी आरोपी खिड़की तोड़ कर वहां से भागने लग गए। इसी में एक आरोपी के पैर में चोट लग गई। 6 में से 4 आरोपी फरार होने मैं कायमाब रहे। लेकिन पुलिस ने 2 आरोपियों को पकड़ लिया है। पुलिस इस मामले की जांच में लग गई है और बाकि आरोपियों का पता लगा रही है।

यह भी पढ़ें-

Latest news