लखनऊ: गाजियाबाद के थाना सिहानी गेट क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां कस्तूरबा गांधी हॉस्टल से तीन लड़कियां गायब हो गई हैं. वहीं इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि सिहानी गेट थाना क्षेत्र स्थित कस्तूरबा गांधी हॉस्टल से सुबह-सुबह तीन लड़कियां गायब हो गई हैं, जिससे हड़कंप मच गया है.
जानकारी मिलने के बाद पुलिस इस मामले की जांच शुरू की. वहीं पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक रोजाना की तरह लड़कियों को योगा के लिए जब सुबह ले जाया गया तो कस्तूरबा गांधी हॉस्टल से तीनों लड़कियां गायब पाई गईं. बताय़ा जा रहा है कि लापता लड़कियां छठी से आठवीं कक्षा की छात्रा हैं और वे हॉस्टल में निवास नहीं कर रही थीं.
पुलिस द्वारा हॉस्टल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई तो पता चला कि सुबह-सुबह हॉस्टल की गैलरी में लड़कियां टहल रही थीं, जिसके बाद अचानक गायब हो गईं. .ये लड़कियां गाजियाबाद के अलग-अलग इलाकों की रहने वाली हैं और उनके परिवार वालों को इस बात की जानकारी दे दी गई है.
ये भी पढ़े : अंबाला शहर विधानसभा पर क्या असीम गोयल लगा पाएंगे जीत की हैट्रिक