October 12, 2024
HTML tutorial
Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • महाराष्ट्र में गणेश उत्सव के मौके पर लगे चार चांद,मेंटल हेल्थ और मोदक जैसे थीम पर बने पंडाल
महाराष्ट्र में गणेश उत्सव के मौके पर लगे चार चांद,मेंटल हेल्थ और मोदक जैसे थीम पर बने पंडाल

महाराष्ट्र में गणेश उत्सव के मौके पर लगे चार चांद,मेंटल हेल्थ और मोदक जैसे थीम पर बने पंडाल

  • WRITTEN BY: Shikha Pandey
  • LAST UPDATED : September 12, 2024, 5:04 pm IST
  • Google News

नई दिल्ली : गणेश चतुर्थी की धूम पूरे देश में मची हुई है.गणेश उत्सव का पर्व 10 दिन का होता है.वैसे से तो ये पर्व पूरे देश में मनाया जाता है लेकिन महाराष्ट्र में इसका खास महत्व है.10 दिनों के इस उत्सव में पूरे महाराष्ट्र में भव्य गणपति पांडाल बनाए जाते हैं.जिसमें विघ्नहर्ता की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाती है.आज हम बात करेंगे इन शानदार थीम्स जिस पर गणपति पांडाल बने है.और पूरे देश में इसकी चर्चा हो रही है.

मोदक वाली थीम

भगवान गणेश को सबसे प्रिय मोदक होता हैं.वह लड्डू या मोदक खाना बहुत पसंद करते हैं.मोदक थीम पर गणपति पांडाल बनाए गए हैं.जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. फूलों से रंग-बिरंगे मोदक बनाए गए हैं.

वर्ल्ड कप टी-20 वाली थीम

भारतीय क्रिकेटर सूर्य कुमार यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर गणपति उत्सव की फोटो शेयर की है.इस तस्वीर में गणपति बप्पा का पंडाल वर्ल्ड कप की थीम पर सजा हुआ है.जिसे लोग काफी पसंद कर रहे थे

मेंटल हेल्थ पर आधारित थीम

अंधेरी के जेबी नगर में स्थित ऋद्धि सिद्धि मंडल ने अपने 49वें साल में गणेश उत्सव के मौके पर मेंटल हेल्थ के बारे में जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया है.उन्होंने जियो जी भर के’ नाम से 15 मिनट का लाइव ड्रामा बनाया है .यह ड्रामा दिखाता है कि मानसिक स्वास्थ्य मुंबईकरों पर कैसे असर डालता है और कैसे लोग अपने जीवन में बदलाव कर सकते हैं.

ये भी पढ़े :चांद बनकर फ़िजा की जिंदगी में आया ये कांग्रेस नेता, पहले खूब की अश्लील हरकत बाद में दे दिया तीन तलाक

 

Tags

विज्ञापन
HTML tutorial
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन