• होम
  • राज्य
  • रिपब्लिक डे पर दिल्ली में चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात, 2500 से ज्यादा CCTV कैमरे, पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

रिपब्लिक डे पर दिल्ली में चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात, 2500 से ज्यादा CCTV कैमरे, पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

जमीन से लेकर आसमान तक चप्पे-चप्पे पर जवानों की पैनी नजर है. गणतंत्र दिवस परेड सुबह 10:30 बजे विजय चौक से शुरू होगी और लाल किले तक जाएगी. समारोह सुबह 9:30 बजे इंडिया गेट स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर होगा. इसके मुताबिक राष्ट्रपति और मुख्य अतिथि 10:27 बजे कर्तव्य पथ पर पहुंचेंगे. इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे. प्रधानमंत्री उनका स्वागत करेंगे.

Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue
  • January 26, 2025 9:09 am Asia/KolkataIST, Updated 3 weeks ago

नई दिल्ली: दिल्ली में आज गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है, वहीं सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस और अन्य जांच एजेंसियां ​​’हाई अलर्ट’ पर हैं. दिल्ली पुलिस ने ड्यूटी पथ और आसपास के इलाकों में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है. जमीन से लेकर आसमान तक चप्पे-चप्पे पर जवानों की पैनी नजर है. गणतंत्र दिवस परेड सुबह 10:30 बजे विजय चौक से शुरू होगी और लाल किले तक जाएगी. समारोह सुबह 9:30 बजे इंडिया गेट स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर होगा. इसके मुताबिक राष्ट्रपति और मुख्य अतिथि 10:27 बजे कर्तव्य पथ पर पहुंचेंगे. इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे. प्रधानमंत्री उनका स्वागत करेंगे.

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

दिल्ली में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए अर्धसैनिक बलों की 70 से अधिक कंपनियां और 70,000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. अकेले नई दिल्ली जिले में 15,000 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के साथ छह स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “डेटा-आधारित चेहरे की पहचान और ‘वीडियो एनालिटिक्स’ सुविधाओं से लैस 2,500 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.” साथ ही दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस समारोह के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है. इसके तहत यात्रियों को कई सड़कों पर लागू प्रतिबंधों और रूट डायवर्जन की जानकारी दी गई है.

Advertisement · Scroll to continue

दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी

ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, परेड विजय चौक से शुरू होकर लाल किले की ओर बढ़ेगी. संबंधित समारोह राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, इंडिया गेट पर आयोजित किया जाएगा. परेड विजय चौक, दत्ता पथ, सी-हेक्सागन, सुभाष चंद्र बोस राउंडअबाउट, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग और लाल किले से होकर गुजरेगी. दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक, शनिवार शाम 6 बजे से विजय चौक से इंडिया गेट तक ड्यूटी रूट पर किसी भी यातायात की अनुमति नहीं दी गई है. ये पाबंदियां परेड ख़त्म होने तक जारी रहेंगी.

शनिवार रात 10 बजे से परेड खत्म होने तक रफी मार्ग, जनपथ, मान सिंह रोड पर ड्यूटी पथ पर किसी भी यातायात की अनुमति नहीं होगी. इसी तरह, सी-हेक्सागन-इंडिया गेट रविवार सुबह 9.15 बजे से परेड के तिलक मार्ग पार करने तक यातायात के लिए बंद रहेगा. परेड के अंत तक किसी भी भारी परिवहन/हल्के माल वाहनों को अन्य राज्यों से दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. सभी स्टेशनों पर पूरे समय यात्रियों के लिए मेट्रो सेवा उपलब्ध रहेगी.

Also read…

76वां गणतंत्र दिवस: आज कर्तव्य पथ पर दहाड़ेगा भारत, दुनिया देखेगी गौरवपूर्ण विरासत की झलक