September 13, 2024
  • होम
  • ओम प्रकाश राजभर ने दिया कार्यकर्ताओं को ऑफर,कहा '10 रुपये में सदस्यता ले और पाएं 3 साल सुरक्षा की गारंटी'

ओम प्रकाश राजभर ने दिया कार्यकर्ताओं को ऑफर,कहा '10 रुपये में सदस्यता ले और पाएं 3 साल सुरक्षा की गारंटी'

  • WRITTEN BY: Tamanna Sharma
  • LAST UPDATED : January 6, 2023, 1:07 pm IST

लखनऊ। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल किया जा रहा है , जिसमें वो अपने कार्यकर्ताओं को 10 रुपये की रसीद कटाने पर तीन साल की गारंटी और वारंटी देने का वादा करते हुए नज़र आ रहे है। बता दें राजभर 10 रुपये की रसीद कटवाने पर अपने कार्यकर्ता के सुख-दुःख, थाना, ब्लॉक, जिला में मुसीबत के दौरान पहुंचने की गारंटी देते हुए नज़र आ रहे है।

इतना ही नहीं वो 100 रुपये की रसीद कटाने पर 50 रुपये का पेट्रोल और 50 रुपये कार्यालय में जमा करने को भी लोगो से बोल रहे है। रिपोर्ट के मुताबिक , ओम प्रकाश राजभर का ये वीडियो 2 मिनट 49 सेकेंड का है जोकि पार्टी के रसड़ा स्थित कार्यालय का है। इन सब के अलावा यहां सुभासपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में ओमप्रकाश राजभर अपने लोगों के बीच दस रुपये में अपनी पार्टी की सदस्यता की रसीद बेचते हुए दिखाई दे रहे है। उनका ये अंदाज भी बेहद दिलचस्प दिखाई देता है।

10 रुपये की रसीद से होगी सुरक्षा

बता दें , ओम प्रकाश राजभर कहते हैं कि हम आपको अपनी पार्टी का सदस्य बना रहे हैं और आपके ऊपर कोई भी मुसीबत नही आएगी , उन्होंने आगे कहा कि थाना, ब्लॉक, या जिला से जुडी दिक्कतें या कोई भी आपके यहां कुछ सुख-दुःख होगा , हम बिना पैसा के आपके दरवाजे पर आएंगे, आपकी पूरी मदद करेंगे लेकिन हम सिर्फ 3 साल की ही गारंटी ले रहे है। राजभर ने अंत में कहा कि हम गारंटी लेते हैं कि हम आपके पास आएंगे और अगर हम आपके पास नहीं आ पाए तो, हमारा नेता, जिलाध्यक्ष, कोई न कोई नेता आपके सुख दुःख में आपके साथ खड़ा होगा। गारंटी के लिए बस एक ही रसीद है हमारी, उसकी कीमत मात्र 10 रुपये हम ले रहे है ।

पेट्रोल के लिए मुफ्त स्कीम

जानकारी के मुताबिक , इसके बाद ओम प्रकाश राजभर पूछते हैं कि बताओ कौन-कौन आदमी यहां दस रुपये की रसीद कटा सकता है ? इसके बाद सभा में राजभर हंसते हुए मजाकिया अंदाज में दिखाई दिए , तो वहीं लोगों की भीड़ से भी हंसने की आवाजे आती हैं। सुभासपा अध्यक्ष यहीं पर नहीं रुकते वो 100 रुपये की रसीद की स्कीम भी सभी को बताते हैं और उन्होंने कहा कि “100 रुपये की रसीद लो, उसमें से 50 रुपये का पेट्रोल आप डालो और 50 रुपया कार्यालय में जमा करो, क्योंकि कार्यलय में लगे टेलीफोन का बिल भी हमे जमा करना होता है और उसी पैसे से हमलोग गाड़ी पर भी चलते है और खर्चा करते है .”ओम प्रकाश राजभर का ये वीडियो अब सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन