Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • किसी से नहीं डरा यह मुसलमान रुद्राक्ष पहनकर पहुंच गया महाकुंभ, डुबकी लगाकर बोला- कोई मेरा क्या कर लेगा?

किसी से नहीं डरा यह मुसलमान रुद्राक्ष पहनकर पहुंच गया महाकुंभ, डुबकी लगाकर बोला- कोई मेरा क्या कर लेगा?

महाकुंभ में अब तक 8.5 करोड़ से ज्यादा लोग पवित्र संगम में स्नान कर चुके हैं। महाकुंभ में मुस्लिमों की एंट्री बैन है लेकिन फिर भी लोग वहां पहुंचकर डुबकी लगा रहे। सनातन में आस्था रखने वाले शेख रफीक भी ओडिशा से महाकुंभ पहुंच गए हैं।

Advertisement
Mahakumbh 2025
  • January 20, 2025 12:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 weeks ago

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगे महाकुंभ का आज 8वां दिन है। सोमवार को सुबह 10 बजे तक 30 लाख से अधिक श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। अब तक 8.5 करोड़ से ज्यादा लोग पवित्र संगम में स्नान कर चुके हैं। सनातन में आस्था रखने वाले लोग कुंभ आ रहे हैं। महाकुंभ में मुस्लिमों की एंट्री बैन है लेकिन फिर भी लोग वहां पहुंचकर डुबकी लगा रहे। सनातन में आस्था रखने वाले शेख रफीक भी ओडिशा से महाकुंभ पहुंच गए हैं।

नहीं डरते किसी से

शेख रफीक ने कहा कि मैं उड़ीसा के बालेश्वर जिले का रहने वाला हूं। रोज सुबह चाय की दुकान पर महाकुंभ के बारे में सुनता था। इसकी महिमा सुनते-सुनते मेरे से नहीं रहा गया तो वहाँ जाने के बारे में सोचने लगा। परिवार से बात की और महाकुंभ पहुँच गया। इन लोगों ने कहा था कि मुस्लिम महाकुंभ नहीं आ सकते उसके बारे में रफीक ने कहा कि ईश्वर एक है इसलिए उन्हें किसी से डर नहीं लगता है। यहां आकर खुद को भाग्यवान महसूस कर रहे हैं।

पहन लिया रुद्राक्ष

रफीक ने आगे कहा कि वो संतों से आशीर्वाद ले रहे हैं। तीन दिनों से त्रिवेणी में स्नान कर रहे हैं। लोगों के गले में रुद्राक्ष की माला देखी तो खुद भी खरीदकर पहन लिया। एक-दो दिन और रहने के बाद चले जायेंगे। यहां मन रम गया है, इसलिए तीन दिन से बैठा हुआ हूं। शेख रफीक के घर में उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं। उनका पूरे परिवार के साथ आने का मन था लेकिन ठंड की वजह से नहीं आये क्योंकि बच्ची अभी छोटी है। सीएम योगी ने सारा इंतजाम सही से कर रखा है। तीन दिन से संगम में डुबकी लगा रहा हूं।

 

ओय तेरे अब्बा की नहीं हमारे बब्बा की जमीन है! महाकुंभ भूमि पर जैसे डाला जाहिलों ने हाथ बाबा बागेश्वर ने भौकाल काट दिया

भारतीय किसानों पर बांग्लादेशी मुस्लिमों ने किया अटैक, हाथ में फरसा लेकर दौड़ पड़ी हिन्दुओं की फ़ौज, भागे कट्टरपंथी

लड़की को पीरियड आ नहीं रहे फिर भी बनाने पड़ेंगे संबंध! इस्लाम के नाम पर बच्चियों की इज्जत लूटने में लगा यह मुस्लिम देश

 

 

 


Advertisement