महाकुंभ में अब तक 8.5 करोड़ से ज्यादा लोग पवित्र संगम में स्नान कर चुके हैं। महाकुंभ में मुस्लिमों की एंट्री बैन है लेकिन फिर भी लोग वहां पहुंचकर डुबकी लगा रहे। सनातन में आस्था रखने वाले शेख रफीक भी ओडिशा से महाकुंभ पहुंच गए हैं।
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगे महाकुंभ का आज 8वां दिन है। सोमवार को सुबह 10 बजे तक 30 लाख से अधिक श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। अब तक 8.5 करोड़ से ज्यादा लोग पवित्र संगम में स्नान कर चुके हैं। सनातन में आस्था रखने वाले लोग कुंभ आ रहे हैं। महाकुंभ में मुस्लिमों की एंट्री बैन है लेकिन फिर भी लोग वहां पहुंचकर डुबकी लगा रहे। सनातन में आस्था रखने वाले शेख रफीक भी ओडिशा से महाकुंभ पहुंच गए हैं।
शेख रफीक ने कहा कि मैं उड़ीसा के बालेश्वर जिले का रहने वाला हूं। रोज सुबह चाय की दुकान पर महाकुंभ के बारे में सुनता था। इसकी महिमा सुनते-सुनते मेरे से नहीं रहा गया तो वहाँ जाने के बारे में सोचने लगा। परिवार से बात की और महाकुंभ पहुँच गया। इन लोगों ने कहा था कि मुस्लिम महाकुंभ नहीं आ सकते उसके बारे में रफीक ने कहा कि ईश्वर एक है इसलिए उन्हें किसी से डर नहीं लगता है। यहां आकर खुद को भाग्यवान महसूस कर रहे हैं।
रफीक ने आगे कहा कि वो संतों से आशीर्वाद ले रहे हैं। तीन दिनों से त्रिवेणी में स्नान कर रहे हैं। लोगों के गले में रुद्राक्ष की माला देखी तो खुद भी खरीदकर पहन लिया। एक-दो दिन और रहने के बाद चले जायेंगे। यहां मन रम गया है, इसलिए तीन दिन से बैठा हुआ हूं। शेख रफीक के घर में उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं। उनका पूरे परिवार के साथ आने का मन था लेकिन ठंड की वजह से नहीं आये क्योंकि बच्ची अभी छोटी है। सीएम योगी ने सारा इंतजाम सही से कर रखा है। तीन दिन से संगम में डुबकी लगा रहा हूं।