• होम
  • राज्य
  • लालू के दारूबाज नेता जी की रंगमिजाजी देखकर नीतीश के उड़े होश, भाजपा ने मचाया ऐसा हंगामा जोड़ने पड़ गए हाथ

लालू के दारूबाज नेता जी की रंगमिजाजी देखकर नीतीश के उड़े होश, भाजपा ने मचाया ऐसा हंगामा जोड़ने पड़ गए हाथ

सुप्रीमो लालू यादव भाजपा के निशाने पर आ गए हैं। दरअसल राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वो होटल के एक कमरे में बैठकर खूब जाम छलका रहे हैं।

rjd leader
  • February 14, 2025 1:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

पटना। राजद सुप्रीमो लालू यादव भाजपा के निशाने पर आ गए हैं। दरअसल राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वो होटल के एक कमरे में बैठकर खूब जाम छलका रहे हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह झारखंड के बैद्यनाथ धाम का है। राजद नेता झारखंड में जाकर शराब पीते हैं। भाजपा ने इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।

भाजपा ने शेयर किया वीडियो

भाजपा ने वीडियो शेयर कर लिखा है कि देखिए, शराबबंदी कानून की धज्जियाँ उड़ाते राजद के मुख्य प्रवक्ता। पहले तेजस्वी ने शराब व्यापारियों से चंदा लिया और अब उनके मुख्य प्रवक्ता शराब के नशे में डूबे हैं। वीडियो में राजद नेता सोफे पर बैठे दिखाई दे रहे। वो आधे कपड़े में ही हैं। टेबल पर कुछ सामान रखा हुआ है, जिसे भाजपा शराब का बोतल बता रही।

राजद ने साधी चुप्पी

इस वीडियो पर अभी तक शक्ति यादव या राजद की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। इस बीच वीडियो की सच्चाई पर भी सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि यह साफ नहीं है कि इसमें दिख रहा शख्स असल में शक्ति यादव है या नहीं। बता दें कि बिहार में नीतीश की सरकार में पूरी तरह से शराब बंदी है, लेकिन इसके बाद भी लगातार शराब तस्करी का मामला सामने आता है। इस खबर से एक बार फिर नीतीश सरकार और प्रशासन पर कई सवाल उठने लगे हैं।

 

अचानक योगी को ये क्या हो गया? गुस्से में आकर तुरंत ले लिया ऐसा एक्शन यूपी में हड़कंप

मोदी ने अमेरिका में घुसकर अमेरिकन मीडिया को चुप करा दिया, भारत में बैठे राहुल को लगी मिर्ची तो लगे बिलबिलाने

RBI ने इस बड़े बैंक पर अचानक लगा दिया ताला, भारी टेंशन में हजारों लोग, भीड़ ने बैंक को घेरा