लखनऊ, Night curfew ends at UP उत्तरप्रदेश में चल रहे चुनावों के बीच सरकार ने आज से नाइट कर्फ्यू हटाने का फैसला लिया है. ये फैसला प्रदेश में कोरोना के घटते केसेस के मद्देनज़र लिया गया है.
यूपी में दो चरणों का मतदान हो चुका है. जहां तीसरे चरण का मतदान होना अभी बाकी है. इसी बीच प्रदेश की सरकार ने कोरोना गाइडलाइन्स में छूट देने का फैसला किया है. आज से उत्तरप्रदेश में नाइट कर्फ्यू हटा दिया जाएगा. इस बात की जानकारी उत्तरप्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने दी है. उनके द्वारा जारी पत्र में बताया गया है, उत्तरप्रदेश में पिछले दिनों कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर नाइट कर्फ्यू लगाया गया था. अब इसको वापस लिया जा रहा है. ऐसा कोरोना के कम होते मामलों को देखते हुए किया जा रहा है. आज राज्य के सभी बड़े पुलिस अधिकारीयों को इस सम्बन्ध में पत्र के माध्यम से आगे के निर्देश दे दिए जाएंगे.
बीते 24 घंटों की बात करें तो उत्तरप्रदेश में 842 नए मामले आये हैं. पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना का प्रकोप कम होता दिख रहा है. जहां भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 22,270 मामले पाए गए. जिसके साथ भारत में पाजिटिविटी रेट 2 प्रतिशत से नीचे गिर गया है. देश में इस समय एक्टिव केस 2,53,739 है. रिकवरी रेट फिलहाल 98.21 फीसदी है.
उत्तरप्रदेश के अलावा पिछले दिनों गुजरात में भी कोरोना गाइडलाइंस को लेकर ढ़ील दी गयी थी. गुजरात सरकार द्वारा राज्य के छह शहरों में लागू रात्रिकालीन कर्फ्यू 19 फरवरी को ख़त्म कर दिया गया था. इस सूची में सूरत, राजकोट, भावनगर, जूनागढ़, जामनगर और गांधीनगर शामिल हैं. वहीँ जम्मूकश्मीर में भी करीब 6 महीने बाद रात्रि कर्फ्यू वापस ले लिया गया है. साथ ही वहां सभी शिक्षा संस्थान भी खोल दिए गए हैं.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर