Sonam Raghuvanshi: अपनी पति की हत्या कर फरार हुई सोनम रघुवंशी इस समय चर्चाओं का विषय है। मेरठ हत्याकांड के बाद ये वो हत्याकांड है जिसने हर किसी को अंदर तक झंकझोर कर रख दिया है। वहीँ सोनम की गिरफ़्तारी के बाद कई टेस्ट कराए गए थे।वहीं इस दौरान सोनम का प्रेगनेंसी टेस्ट भी हुआ था। वहीँ अब राजा रघुवंशी की हत्यारी पत्नी सोनम रघुवंशी गर्भवती है या नहीं? इस बात का खुलासा हो गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, सोनम रघुवंशी की प्रेग्नेंसी की मेडिकल रिपोर्ट से साफ जाहिर होता है कि,सोनम रघुवंशी प्रेग्नेंट नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक सोनम का टेस्ट निगेटिव आया है। इसका मतलब है कि सोनम प्रेग्नेंट नहीं है।
सोनम को लेकर शिलांग पहुंची मेघालय पुलिस, कोर्ट में होगी पेशी, अब ये संस्था करेगी मामले की जांच
वहीँ जब उनका ये टेस्ट कराया जा रहा था तो सोनम रघुवंशी की प्रेग्नेंसी को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। जिसके चलते 9 जून को सोनम को गाजीपुर से पकड़ा गया तो सबसे पहले उसका प्रेग्नेंसी टेस्ट कराया गया। अब उस टेस्ट रिपोर्ट से साफ हो गया है कि सोनम रघुवंशी प्रेग्नेंट नहीं है। फिलहाल वह शिलांग पुलिस की हिरासत में है। उसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। कल यानी मंगलवार को वह गाजीपुर से पटना होते हुए शिलांग पहुंची थी।
आपको बता दें, फ़िलहाल सोनम को पुलिस गेस्ट हाउस में रखा गया है। वहीँ आज सुबह कोर्ट खुलते ही सोनम की कोर्ट में पेशी है। अधिकारियों का कहना है कि, मेघालय पुलिस ने अपनी जांच को ‘ऑपरेशन हनीमून’ नाम दिया है। मंगलवार को इंदौर और गाजीपुर समेत बाकी जगहों पर आरोपियों के घर से सबूत जुटाए गए। हत्या की साजिश में सोनम मुख्य आरोपी है। सोनम की तीन दिन और अन्य आरोपियों की छह दिन की रिमांड एसआईटी को दी गई है।