नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भगदड़ मच गई। इसमें अब तक 18 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। सरकार ने मृतकों के परिवारों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है।
नई दिल्ली : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कल देर रात बड़ा हादसा हो गया। स्टेशन पर हजारों यात्री महाकुंभ जाने के लिए इंतजार कर रहे थे। देखते ही देखते भीड़ बहुत बढ़ गई। प्लेटफॉर्म चेंज करने का अनाउंसमेंट हुआ तो स्टेशन पर भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में 18 यात्रियों की मौत हो गई , जिसमें 9 महिलाएं 5 बच्चे व 4 पुरुष शामिल थे। भगदड़ में 8 लोग जख्मी भी हो गए, जिनका इलाज चल रहा है।
अध्यक्ष द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ‘नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में लोगों की मौत की खबर सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ है। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।’
Deeply anguished to know about the loss of lives in a stampede at New Delhi Railway station. I extend my heartfelt condolences to the bereaved families and pray for speedy recovery of those injured.
— President of India (@rashtrapatibhvn) February 16, 2025
पीएम मोदी ने एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में हुए भगदड़ से व्यथित हूं । मेरी संवेदनाएं उन के साथ है, जिन्होंने अपने परिवार को खोया है । मैं भगवान से प्राथना करता हूं कि अब सभी घायल व्यक्ति शीघ्र ही स्वस्थ हो।अधिकारी भगदड़ से प्रभावित सभी लोगों की मदद कर रहे हैं।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा ‘नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में कई लोगों के मारे जाने की खबर बेहद दुखद और हृदय विदारक है। मैं प्रभु श्री राम से प्रार्थना करता हूं कि वे दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।’
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की घटना से प्रभावित लोगों के लिए मुआवजे की घोषणा की गई है। मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 1 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः- प्रयागराज महाकुंभ जा रही बोलेरो की बस से हुई टक्कर, सड़क हादसे में 10 श्रद्धालुओं की गई जान
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़: चश्मदीदों ने बताया कैसे मची भगदड़ और चली गई 18 लोगों की जान