मुंबई, महाराष्ट्र सरकार पर आये सियासी संकट में लगातार एनसीपी और कांग्रेस नेता शिवसेना की गठबंधन सरकार को अपना समर्थन दिखा रहे हैं. जहां हाल ही में एनसीपी की नेता विद्या चह्वाण ने मीडिया से बात करते हुए इस संकट को लेकर दावा किया है कि राज्य की आम जनता मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और एमवीए गठबंधन के साथ हैं. विद्या ने बताया, “कल शरद पवार जी ने कहा है कि हम सब एकसाथ हैं. (एमवीए) इस गठबंधन को तोड़ना मुश्किल है. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताना चाहती हूं कि महाराष्ट्र कभी भी दिल्ली के सामने नहीं झुकेगा और अंतिम समय तक लड़ता रहेगा.
उद्धव जी के साथ हम सब खड़े हैं। जनता उद्धव ठाकरे और महा विकास अघाड़ी के साथ खड़ी है, हम सब साथ हैं। महा विकास अघाड़ी का टूटना असंभव है। मोदी जी की केंद्र सरकार से हम कहना चाहते हैं कि महाराष्ट्र कभी भी दिल्ली के सामने झुका नहीं है, ना ही झुकेगा: विद्या चव्हाण, NCP नेता, मुंबई pic.twitter.com/CbOKPHYDi1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 24, 2022
क्या बोलीं एनसीपी नेता?
मुंबई में मीडिया से बात करते हुए विद्या ने कहा, ‘सीएम उद्धव ठाकरे जी के साथ हम सब खड़े हैं. यहां तक कि जनता उद्धव ठाकरे और महा विकास अघाड़ी के साथ खड़ी है, हम सब एक साथ हैं. महा विकास अघाड़ी का टूटना मुश्किल ही नहीं बल्कि असंभव है. पीएम मोदी जी की केंद्र सरकार से मैं कहना चाहती हूं, हैं कि महाराष्ट्र कभी भी दिल्ली के सामने झुका नहीं है, ना ही झुकेगा’
शिवसैनिकों के हिंसक प्रदर्शन की आशंका
मुंबई पुलिस के अनुसार शिवसेना के वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे और पार्टी विधायकों के पार्टी की उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत करने से मुंबई में शिवसैनिकों के हिंसक प्रतिक्रिया करने की आशंका है। एक पुलिस अधिखारी ने बताया कि मुंबई शिवसेना का गढ़ है और राज्य की राजधानी भी है। इसलिए पुलिस किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पूरा एहतियात बरत रही है। बता दें कि इससे पहले जब शिवसेना में छगन भुजबल और नारायण राणे जैसे नेताओं ने बगावत की थी। उस समय, शिवसेना कार्यकर्ताओं का काफी हिंसक प्रदर्शन देखने को मिला था।
मातोश्री और शिवसेना भवन की सुरक्षा बढ़ाई गई
मुंबई पुलिस ने बांद्रा में स्थित ठाकरे परिवार के निजी घर मातोश्री और दादर में स्थित पार्टी कार्यालय शिवसेना भवन समेत कई अन्य महत्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी है। गौरतलब है कि बगावत से नाराज शिवसेना समर्थकों ने गुरूवार को माहिम के बागी विधायक सदा सर्वंकर की तस्वीर वाले एक बैनर पर कालिख लगा दिया था और उस पर गद्दार लिख दिया। बता दें कि सर्वंकर इस वक्त गुवाहाटी में एकनाथ शिंदे के साथ है।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें