योगी सरकार में मंत्री राज सिंह ने होली को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने होली पर मुसलमानों को सुझाव दिया है कि मुस्लिम मर्द बुर्का-हिजाब में बाहर निकले
लखनऊ। योगी सरकार में मंत्री रघुराज सिंह ने होली को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने होली पर मुसलमानों को सुझाव दिया है कि मुस्लिम मर्द बुर्का-हिजाब में बाहर निकले ताकि उससे उनकी टोपी और शरीर पर रंग नहीं पड़ेगा। होली में जिसको रंग से बचना है वो त्रिपाल हिजाब बनाकर पहन लें।
रघुराज सिंह ने अपने बयान में कहा कि मुस्लिम मर्द वैसे ही हिजाब पहने जैसे मुस्लिम महिलाएं पहनती हैं। इससे उनकी टोपी और शरीर बचा रहेगा। अन्यथा ये लोग घर पर ही रहे। होली में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के लिए तीन ही जगह हैं- जेल या प्रदेश छोड़ दें या फिर यमराज के पास जाएँ।
रघुराज सिंह इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में मंदिर बनने की मांग कर दी। कहा कि यूनिवर्सिटी में बहुसंख्यकों का सम्मान होना चाहिए। AMU में राममंदिर बने इसकी मैं मांग करता हूं। बता दें कि उत्तर प्रदेश में होली को लेकर घमासान छिड़ा हुआ है। इस बार रमजान का दूसरा जुमा और होली एक ही दिन है।
अमेरिका में हुई पाकिस्तान की इतनी तगड़ी बेईज्जती, अब डूबकर मर जाएंगे शहबाज शरीफ