मुंबई: बीते गुरुवार को मुंबई के मलाड में एक बड़ा हादसा हो गया। मलाड ईस्ट इलाके में नवजीवन बिल्डिंग में काम कर रहे 6 मजदूर 20वीं मंजिल से गिर गए, जिसमें से 3 मजदूरों की मौत हो गई। वहीं, तीन मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है जिनका इलाज चल रहा है।
मलाड में हुए इस बड़े हादसे की वजह एसआरए निर्माणाधीन बिल्डिंग का स्लैब गिरना बताया जा रहा है। 3 मजदूरों की मौत के मामले में डिंडोशी पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 106 (1) और 125 (ए) 125 (बी) के तहत मामला दर्ज किया है।
सुपरवाइजर और ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज जिन पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, उनमें साइट सुपरवाइजर समेत ठेकेदार और अन्य लोग शामिल हैं। हालांकि, पुलिस ने अभी तक इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया है।
Also read-यूपी में शराब बिक्री में बेतहाशा वृद्धि, सरकार के राजस्व में हुआ चौंकाने वाला इजाफा
हरियाणा बीजेपी को सबसे तगड़ा झटका, देश की चौथी सबसे अमीर महिला ने टिकट न मिलने पर कर दी बगावत