• होम
  • राज्य
  • भोपाल की केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची

भोपाल की केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची

भोपाल के गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र में एक केमिकल फैक्ट्री में आग लगने की खबर है। इस घटना के बाद आसपास की फैक्ट्रियों को खाली करा लिया गया। सूचना के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की एक दर्जन गाड़ियां पहुंच गई हैं।

Fire Broke Out in Chemical Factory
  • March 1, 2025 3:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 weeks ago

मध्य प्रदेश : भोपाल के गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र में एक केमिकल फैक्ट्री में आग लगने की खबर है। इस घटना के बाद आसपास की फैक्ट्रियों को खाली करा लिया गया। सूचना के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की एक दर्जन गाड़ियां पहुंच गई हैं। आग बुझाने की कोशिशें जारी हैं। चारों तरफ काला धुआं ही दिखाई दे रहा है।

 

40 फीट तक उठ रही लपटें

दरअसल, भोपाल के गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार दोपहर करीब 1 बजे एक केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी भीषण है कि लपटें 40 फीट तक उठ रही हैं।

40 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची

आग इतनी भयानक है कि करीब 40 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं। मौके पर CISF के जवान भी मौजूद हैं। फिलहाल लाखों रुपए के नुकसान की खबर है।

केमिकल स्टोर किया गया था

यह फैक्ट्री जेके रोड पर टाटा और महिंद्रा शोरूम के पीछे एक केमिकल फैक्ट्री है। यहां 40 हजार लीटर केमिकल स्टोर किया गया था। सूचना मिलते ही गोविंदपुरा, पुल बोगदा, फतेहगढ़ से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।

कारण स्पष्ट नहीं

2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया। आग को पूरी तरह से बुझाने की कोशिश की जा रही है। अभी तक 20 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

 

 

यह भी पढ़ें :-

iTV के मंच से महाकुंभ पर क्या खूब बोले पीएम मोदी, गर्व से चौड़ा हो गया 100 करोड़ हिंदुओं का सीना