Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • महाकुंभ में भगदड़ को लेकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का खौला खून, मौत पर हो रही है राजनीति

महाकुंभ में भगदड़ को लेकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का खौला खून, मौत पर हो रही है राजनीति

महाकुंभ में भगदड़ की घटना के बाद बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने लोगों से अपील की है कि जो जहां है वहीं से स्नान कर लें ताकि कोई अप्रिय घटना न हो. उन्होंने यह भी कहा कि भगवान उन लोगों को सद्बुद्धि दे जो मौत पर राजनीति कर रहे हैं. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, "बहुत ही दुखद और हृदयविदारक घटना घटी है.

Advertisement
Maha Kumbh in Pandit Dhirendra Shastri blood is boiling over the stampede, politics is being done on his death
  • January 30, 2025 6:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 week ago

भोपाल: महाकुंभ में भगदड़ की घटना के बाद बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने लोगों से अपील की है कि जो जहां है वहीं से स्नान कर लें ताकि कोई अप्रिय घटना न हो. उन्होंने यह भी कहा कि भगवान उन लोगों को सद्बुद्धि दे जो मौत पर राजनीति कर रहे हैं. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, “बहुत ही दुखद और हृदयविदारक घटना घटी है. जो जहां है वहीं से स्नान कर ले ताकि कोई अप्रिय घटना न हो और लोगों को सनातन का मजाक बनाने का मौका न मिले.

विश्व गुरु नहीं बन पाएंगे

वहीं अगर सनातन का मजाक बनेगा तो भारत का मजाक बनेगा” मज़ाक उड़ाया जाएगा और हम विश्व गुरु नहीं बन पाएंगे. हनुमान जी महाराज उन लोगों को सद्बुद्धि दें जो मौत पर राजनीति कर रहे हैं। शव और शिव टिप्पणी का विषय नहीं हैं. धीरेंद्र शास्त्री ने एक वीडियो जारी कर मौनी अमावस्या पर प्रयागराज आने वाले लोगों से अपील की थी कि वे जहां हैं वहीं रहें और अपने घर के आसपास के तालाब में स्नान करें.

बागेश्वर धाम के महंत ने कहा था, ”भीड़ इतनी बढ़ गई है कि जो जहां है, वहीं सुरक्षित रहे.” कोई अप्रिय घटना न हो इसलिए भगदड़ जैसी स्थिति पैदा की जा रही है. आप जहां हैं वहीं रहें ताकि आप सुरक्षित और संरक्षित रहें। पास के तालाब और घर पर ही स्नान करें। ये भी एक नेक काम है. त्योहार के समय प्रयागराज न आएं। सामान्य दिनों में आओ.

छतरपुर के रहने वाले थे

मंगलवार रात महाकुंभ में मची भगदड़ से 30 लोगों की मौत हो गई और 60 लोग घायल हो गए. घायलों में तीन मध्य प्रदेश के भी रहने वाले हैं, जिनमें से दो छतरपुर के रहने वाले थे. वे समूह में प्रयागराज पहुंचे थे। सीएम मोहन यादव ने मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है. आपको बता दें कि आज यानी 30 जनवरी को 1.77 करोड़ लोगों ने महाकुंभ में स्नान किया है. आज 1.67 करोड़ लोग पहुंचे प्रयागराज. अब तक 27 करोड़ से ज्यादा लोग आ चुके हैं.

ये भी पढ़ें: हिंदू लिखावाकर किया ऐसा काम, वीडियो देखने के बाद उड़ जाएंगे होश, महिला ने खोला….


Advertisement