Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • हरियाणा के पलवल मुठभेड़ में पुलिस ने 2 बदमाश को उतरा मौत के घाट, 3 जवान घायल

हरियाणा के पलवल मुठभेड़ में पुलिस ने 2 बदमाश को उतरा मौत के घाट, 3 जवान घायल

हरियाणा पुलिस ने दोनों बदमाशों की पहचान जोरावर और नीरज उर्फ ​​नीरिया के रूप में की है। दोनों रेवाड़ी के रहने वाले थे। पुलिस के मुताबिक बदमाशों के साथ मुठभेड़ रविवार और सोमवार की दरमियानी रात पलवल-नूंह रोड पर हुई।

Advertisement
CRIME SCENE
  • February 3, 2025 5:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 days ago

चंडीगढ़ : हरियाणा के पलवल में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की खबर आई सामने । पलवल मुठभेड़ में पुलिस ने 2 वांटेड बदमाशों को मार गिराया। पुलिस ने दोनों बदमाशों पर 1-1 लाख रुपए का इनाम रखा था। पुलिस को दोनों की काफी समय से तलाश थी। हरियाणा पुलिस ने दोनों बदमाशों की पहचान जोरावर और नीरज उर्फ ​​नीरिया के रूप में की है। दोनों रेवाड़ी के रहने वाले थे। पुलिस के मुताबिक बदमाशों के साथ मुठभेड़ रविवार और सोमवार की दरमियानी रात पलवल-नूंह रोड पर हुई।

सीआईए की टीम जांच में जुटी

पलवल मुठभेड़ में तीन पुलिस कर्मी भी घायल हुए हैं। तीनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार दोनों अपराधी एक कुख्यात गैंगस्टर के शूटर थे। सीआईए की टीम आगे की जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार अपराधियों के और साथियों की तलाश की जा रही है।

बुलेटप्रूफ जैकेट ने तीनों की जान बचाई

पुलिस अधिकारी के अनुसार हरियाणा पुलिस को सूचना मिली थी कि अपराधी पलवल-नूंह रोड से गुजर रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने उन्हें घेरकर रुकने को कहा तो अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। अचानक हुई फायरिंग की घटना में सीआईए प्रभारी पीएसआई दीपक गुलिया और उनकी टीम के कुलदीप व नरेंद्र को गोली लगी। तीनों बुलेटप्रूफ जैकेट पहने होने के कारण बच गए।

इसके बाद पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई में दोनों अपराधियों को मौके पर ही ढेर कर दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि दोनों अपराधी पलवल में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने आए थे। इससे पहले अपराधियों ने जोहरखेड़ा गांव के सरपंच मनोज व उसके साथियों पर हमला किया था।

 

यह भी पढ़ें :-

सोनू निगम की आह… सुनकर लोगों का फटा कलेजा, लाइव कंसर्ट में बिगड़ी तबियत

उज्जैन में बिजली बिल न भरने वालों की खैर नहीं, बकायादारों की संपत्ति होगी जब्त

अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती को जान से मारने की मिली धमकी, शंकराचार्य सीएम योगी पर बरसे

 

 


Advertisement