• होम
  • राज्य
  • संबंध बनाओ नहीं तो सैलरी कट…जबलपुर में महिला कर्मचारियों ने सुनाई आपबीती

संबंध बनाओ नहीं तो सैलरी कट…जबलपुर में महिला कर्मचारियों ने सुनाई आपबीती

मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां स्पा सेंटरों की आड़ में लड़कियों को ग्राहकों के साथ संबंध बनाने के लिए मजबूर किया जाता है। महिला ने बताया कि ऐसा न करने पर उनकी सैलरी काट ली जाती है और नौकरी से निकालने की धमकी दी जाती है। वहीं अब इस मामले में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Madhya Pradesh News, spa centers
  • March 6, 2025 3:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 weeks ago

भोपाल: मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां स्पा सेंटरों की आड़ में लड़कियों को ग्राहकों के साथ संबंध बनाने के लिए मजबूर किया जाता है। बता दें असम के गुवाहाटी की रहने वाली एक महिला कर्मचारी ने ओमती थाने में पहुंचकर इस देह व्यवहार रॉकेट का खुलासा किया है. महिला ने बताया कि ऐसा न करने पर उनकी सैलरी काट ली जाती है और नौकरी से निकालने की धमकी दी जाती है।

महिला ने दर्ज की शिकायत

पीड़िता ने बताया कि उसे अच्छे वेतन और सुरक्षित माहौल का झांसा देकर इस काम में धकेला गया। लेकिन कुछ समय बाद जब उसने ऐसा करने से मना किया तो उसे प्रताड़ित किया जाने लगा. हालांकि महिला की शिकायत के बाद ओमती थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संदिग्ध स्पा सेंटर पर छापा मारा, जिसके बाद कई युवकों को हिरासत में लिया गया है. बता दें पुलिस ने स्पा सेंटर संचालक से भी पूछताछ शुरू कर दी है और इस पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है।

नेटवर्क का पर्दाफाश

ओमती थाना प्रभारी राजपाल सिंह बघेल ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद तत्काल छापेमारी की गई। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अगर स्पा सेंटर में अवैध गतिविधियां पाई जाती हैं, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बता दें यह पहली बार नहीं है जब जबलपुर के स्पा सेंटरों में ऐसी गतिविधियों का मामला सामने आया हो. इससे पहले भी कई स्पा सेंटरों पर देह व्यापार के आरोप लग चुके हैं। वहीं इस बार एक पीड़िता ने खुद सामने आकर पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश कर दिया है. अब देखा होगा कि पुलिस जांच के बाद इस मामले पर क्या एक्शन लेती है.

ये भी पढ़ें: शहर से बाहर गई बीवी, फिर पति ने साल संग किया ऐसा काम, बोला अब लौटकर मत आता