Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • कलंकित हुई ममता! एक महीने की बच्ची को मां ने तालाब में फेंका, रोते रोते चली गई मासूम की जान, वजह जान सिर पकड़ लेंगे

कलंकित हुई ममता! एक महीने की बच्ची को मां ने तालाब में फेंका, रोते रोते चली गई मासूम की जान, वजह जान सिर पकड़ लेंगे

मोतिहारी के हरपुर थाना क्षेत्र के बेलवा गांव में यह घटना हुई। बच्ची को तालाब में फेंकने के बाद महिला ने पुलिस को फोन कर बताया कि उसकी बेटी का अपहरण हो गया है। पूछताछ में राज खुला।

Advertisement
Mother Threw Daughter into Pond
  • February 4, 2025 10:47 am Asia/KolkataIST, Updated 5 days ago

पटना। बिहार के पूर्वी चंपारण से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। मोतिहारी के हरपुर थाना क्षेत्र में एक मां ने ममता को कलंकित कर दिया। मां ने अपनी एक माह की बेटी को तालाब में फेंक दिया, जिससे बच्ची की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बेलवा निवासी रूना पटेल की पत्नी सीमा देवी ने रविवार की रात अपनी एक माह की बेटी को तालाब में फेंक दिया और सोमवार को स्थानीय थाने में बेटी चोरी होने की रिपोर्ट लिखवाई।

इसलिए ली बच्ची की जान

पुलिस ने महिला से पूछताछ की जिसके बाद राज खुल गया। जो खुलासा हुआ उसे जानकर पुलिस भी हैरान रह गई। लड़की की मां ने बताया कि उसने ही बेटी को तालाब में फेंका था। इसके बाद पुलिस महिला को साथ लेकर गई और शव को बेलवा गांव के तालाब से बाहर निकाला गया। दरअसल, महिला ने बताया कि उसकी बेटी की तबीयत हमेशा खराब रहती थी। इससे तंग आकर उसने अपनी एक महीने की बेटी को जिंदा तालाब में फेंक दिया। खुद को फंसने से बचाने के लिए उसने डायल-112 पर कॉल कर अपहरण की जानकारी दी।

महिला को हिरासत में ले लिया गया

इस मामले में हरपुर थाना प्रभारी किशन कुमार ने बताया कि महिला के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी गई। महिला ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि लड़की की तबीयत हमेशा खराब रहती थी। इसके चलते उसने उसे तालाब में फेंक दिया। उसने खुद को बचाने के लिए पुलिस को भी सूचना दे दी। पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने लड़की के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया है।

ये भी पढ़ेंः- योगी से इस्तीफा मांग रहे शंकराचार्य का जब अखिलेश ने डंडे पड़वाकर उतारा था भूत, पीट पीटकर अस्पताल पहुंचा दिया

मैं ड्रग तस्कर की GF थी, उसे पाने के लिए तपस्या की, ममता कुलकर्णी ने…

Tags

bihar news

Advertisement