नई दिल्ली: एक बार फिर देश की राजधानी का मौसम बदल गया है जहां बारिश के लुका-छिपी का खेल जारी है. रविवार को दिल्ली-एनसीआर में बूंदा बांदी का दौर शुरू हो गया है. कुछ जगहों पर तेज हवाओं के साथ पेड़ गिरने की तस्वीरें भी सामने आई हैं. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो घंटों के लिए दिल्ली, नोएडा और आस पास के इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को हिंडन एएफ स्टेशन, बहादुरगढ़, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, नोएडा, गुरुग्राम के कई स्थानों और आसपास के क्षेत्रों में तेज आंधी/बारिश की आशंका जताई जा रही है. IMD के मुताबिक हवाओं की रफ्तार 30 से 45 डिग्री किमी/ प्रति घंटा हो सकती है. लोगों को इस दौरान एहतियात रखने के निर्देश दिए गए हैं. दिल्ली-एनसीआर में बारिश और धूल भरी आंधी की वजह से ट्रैफिक जाम लग सकता है.
मौसम विभाग ने ट्वीट कर ट्रैफिक एडवायजरी का पालन करने की बात कही है. लोगों को घर के अंदर रहने, खिड़कियां और दरवाजे बंद करने के लिए भी कहा गया है. इसके अलावा अगर संभव है तो यात्रा से बचने के निर्देश दिए गए हैं. इस दौरान कच्चे घरों और दीवारों को नुकसान पहुंचने की भी आशंका जताई गई है.