September 14, 2024
  • होम
  • स्वाति मालीवाल के मुद्दे पर INDIA गठबंधन की प्रतिक्रिया मायावती को नहीं आई रास! कर दी यह मांग

स्वाति मालीवाल के मुद्दे पर INDIA गठबंधन की प्रतिक्रिया मायावती को नहीं आई रास! कर दी यह मांग

  • WRITTEN BY: Sajid Hussain
  • LAST UPDATED : May 16, 2024, 1:00 pm IST

लखनऊ: बसपा की मुखिया और यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने राज्यसभा सांसद स्वाति मालिवाल के मुद्दे पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। उनकी यह प्रतिक्रिया ऐसे समय में आई है जब लखनऊ में सपा नेता और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री तथा आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कुछ नहीं कहा और इस मामले पर अपनी चुप्पी साध ली। उनकी जगह पर अखिलेश यादव ने कहा कि देश में इससे भी ज्यादा जरूरी मुद्दे हैं।

बसपा सुप्रीमो ने कहा

बसपा सुप्रीमो ने गुरुवार को सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान व उत्पीड़न के साथ ही किसी भी नेता द्वारा अन्य कोई भी गलत कार्य करने पर सख्त कार्रवाई के मामले में चाहे कोई भी पार्टी या इन्डि व अन्य गठबन्धन हो तो इन्हें दोहरा मापदण्ड नहीं अपनाना चाहिए अर्थात् इन्हें बीएसपी के शीर्ष नेतृत्व से ज़रूर सबक लेना चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि आप पार्टी की महिला राज्यसभा सांसद के साथ सीएम आवास में अभद्रता के गंभीर मामले पर देश की नजर है तथा दोषी के विरुद्ध अब तक कार्रवाई नहीं होना अनुचित है। ऐसे में राज्यसभा के सभापति व महिला आयोग को भी इस घटना का समुचित संज्ञान लेने की जरूरत है।

यह भी पढ़े-

‘पहले तिहाड़ जाने की तैयारी करें’ केजरीवाल द्वारा योगी को हटाने के दावे पर बोली BJP

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन