September 18, 2024
  • होम
  • Tamil Nadu Accident: तमिलनाडु में हाईवे पर दर्दनाक हादसा, दो बसों की टक्कर में 5 लोगों की मौत, 60 घायल

Tamil Nadu Accident: तमिलनाडु में हाईवे पर दर्दनाक हादसा, दो बसों की टक्कर में 5 लोगों की मौत, 60 घायल

  • WRITTEN BY: Arpit Shukla
  • LAST UPDATED : November 11, 2023, 4:48 pm IST

नई दिल्ली। तमिलनाडु में दो बसों की भीषण टक्कर में कम से कम 5 लोगों की मौत हुई है। इस हादसे में 60 लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों को तिरुपत्तूर जिले के वानीयंबाडी सरकारी हॉस्पिटल और वेल्लोर के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कैसे हुआ हादसा?

पुलिस के अनुसार, शनिवार को सुबह-सुबह चेन्नई-बेंगलुरु नेशनल हाइवे पर सरकारी बस और अन्य बस की आमने-सामने की भीषण टक्कर में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है। खबरों के मुताबिक, इस हादसे में दोनों बसों का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस अधिकारी ने बताया है कि पुलिस ने मौके पर दस एम्बुलेंस से घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की थी।

मृतकों की हुई पहचान

पुलिस के अनुसार, मृतकों में 32 साल की रितिका, वानियमबाड़ी के 37 वर्षीय मोहम्मद फिरोज, एसईटीसी बस चालक के. एलुमलाई और चित्तूर के बी अजित की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि ऑम्निबस चालक एन सैयद ने बाद में दम तोड़ दिया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब 4 बजे हुई। सरकारी बस और ऑम्निबस की टक्कर में लोगों की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें- MP Election 2023: एमपी में यूरिया संकट पर प्रियंका गांधी ने PM मोदी को घेरा, जानें क्या कहा?

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन