कोलकाता। RG Kar मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या के बाद से बंगाल सरकार चारों तरफ से घिरी हुई है। इसी बीच बंगाल के राज्यपाल ने ममता बनर्जी के खिलाफ बड़ा ऐलान कर दिया है। राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने गुरुवार को कहा कि लोगों में सीएम के खिलाफ दिख रहे आक्रोश के बाद वो अब उनके साथ कोई मंच शेयर नहीं करेंगे।
सीवी आनंद बोस ने ये भी कहा कि वो सीएम ममता का सामाजिक बहिष्कार करेंगे। बोस ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं अब मुख्यमंत्री के साथ कोई सार्वजनिक मंच साझा नहीं करेंगे। संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन करने के लिए सीएम के खिलाफ कदम उठाया जायेगा। बंगाल के राज्यपाल के रूप में मेरी भूमिका संवैधानिक दायित्वों तक सीमित रहेगी। बंगाल सरकार अपने कर्तव्यों में विफल रही है। जब तक पीड़ित के माता-पिता और बंगाल के लोगों को न्याय नहीं मिल जाता, ममता का सामाजिक बहिष्कार किया जायेगा।
इससे पहले गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ममता बनर्जी ने कहा कि मैं उन लोगों से माफी मांगती हूं जिन्हें ये लगता था कि आज डॉक्टरों और सरकार के बीच बातचीत से आंदोलन का हल निकल जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर लोग यह चाहते हैं कि मैं इस्तीफा दे दूं तो मैं इसके लिए तैयार हूं। सीएम ने मीडिया के सामने कहा कि मैंने आज प्रदर्शनकारी डॉक्टरों का करीब दो घंटे तक इंतजार किया है लेकिन वे अभी भी बातचीत के लिए तैयार नहीं हुए हैं।
CPI-M महासचिव सीताराम येचुरी का निधन, 25 दिन से दिल्ली AIIMS में चल रहा था इलाज