Kedarnath: उत्तराखंड के बाबा केदारनाथ धाम में आज सुबह एक भीषण हादसा होने से बच गया। केदारनाथ धाम में एक हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। बीच हवा में हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई थी। हेलिकॉप्टर में कुछ श्रद्धालु भी बैठे हुए थे। अधिकारियों के अनुसार, हेलिकॉप्टर में सवार सभी लोग सुरक्षित निकाल लिए गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, हेलिकॉप्टर का रूडल खराब हो गया था। जिसकी वजह से हेलिकॉप्टर को दूर तक नहीं ले जाया जा सकता था। हालांकि, पायलट ने समझदारी दिखाते हुए हेलिकॉप्टर को लैंड कराने के लिए खाली जगह की तलाश की। फिर वहां पर हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई। हालांकि, जहां उसे लैंड कराया गया उसके थोड़ी ही दूरी पर ही खाई थी। इस दौरान हेलिकॉप्टर में बैठे श्रद्धालु भगवान से अपनी हिफाजत के लिए दुआ मांगते दिखे।
ये बेहद डरावना था। केदारनाथ में हेलीकॉप्टर गिरने वाला था, लोगों में भगदड़ मच गई। लोग जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे। और कॉप्टर ने हैलीपैड से अलग नीचे गहरी खाई में लैंडिंग की।#kedarnath pic.twitter.com/EzMDkvBNrG
— Ajit Singh Rathi (@AjitSinghRathi) May 24, 2024
हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराने के बाद तीर्थ यात्रियों ने चैन की सांस ली। श्रद्धालुओं ने पायलट का भी शुक्रिया अदा किया। साथ ही इस बात की चिंता भी जताई कि उड़ान से पहले हेलिकॉप्टर की तकनीकी खामियों का पता लगाना चाहिए था। केदारनाथ में हेलिकॉप्टर की सर्विस हमेशा से ही जोखिमभरी रही है। बीते 11 सालों में केदारनाथ में इस तरह के 10 हादसे देखे गए हैं।
यह भी पढ़े-
वैष्णो देवी जा रही बस की ट्रक से टक्कर, एक ही परिवार के 7 की मौत, 20 घायल