• होम
  • राज्य
  • अचानक ब्लास्ट हुआ महिला का फोन, फैला धुआं, लोकल ट्रेन में मची अफरा-तफरी

अचानक ब्लास्ट हुआ महिला का फोन, फैला धुआं, लोकल ट्रेन में मची अफरा-तफरी

महाराष्ट्र के ठाणे से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां अचानक एक लोकल ट्रेन के डिब्बे में महिला का फ़ोन ब्लास्ट होने से ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई. रेलवे नियंत्रण कक्ष की रिपोर्ट के अनुसार, विस्फोट के बाद डिब्बे में धुआं फैल गया. पुलिस घटना की जांच में जुटी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि विस्फोट बैटरी की खराबी से हुआ या किसी अन्य तकनीकी समस्या के कारण।

Mobile Phone Blast, Local Train, Maharashtra
  • February 11, 2025 10:54 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

मुंबई: महाराष्ट्र के ठाणे से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां अचानक एक लोकल ट्रेन के डिब्बे में महिला का फ़ोन ब्लास्ट होने से ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि इस घटना के किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है. ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने जानकारी दी कि यह घटना सोमवार रात 8:12 बजे कलवा स्टेशन पर खड़ी छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT)-कल्याण उपनगरीय ट्रेन में हुई।

धुआं- धुआं हुआ ट्रेन का डिब्बा

रेलवे नियंत्रण कक्ष की रिपोर्ट के अनुसार, विस्फोट के बाद डिब्बे में धुआं फैल गया, जिससे यात्रियों में घबराहट फैल गई। रेलवे कर्मियों ने आग बुझाने वाले उपकरणों का इस्तेमाल कर स्थिति को नियंत्रित किया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, धमाका कम तीव्रता का था, लेकिन आवाज सुनते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और वे जल्दी से बाहर निकलने के लिए दरवाजे की ओर दौड़ पड़े।

पुलिस कर रही मामले की जांच

रेलवे पुलिस ने तुरंत यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला और हालात को काबू में किया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जिस महिला यात्री के मोबाइल में विस्फोट हुआ, उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि विस्फोट बैटरी की खराबी से हुआ या किसी अन्य तकनीकी समस्या के कारण।

हालांकि इस घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को सार्वजनिक परिवहन में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के इस्तेमाल के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी है। बता दें इस घटना का ट्रेन सेवा पर कोई असर नहीं पड़ा है और लोकल ट्रेनें अपने निर्धारित समय पर ही चल रही हैं.

ये भी पढ़ें: महाकुंभ के कारण UP से MP तक लगा 300 किलोमीटर लंबा जाम, 24 घंटे से फंसे यात्री