• होम
  • राज्य
  • शहर से बाहर गई बीवी, फिर पति ने साली संग किया ऐसा काम, बोला अब लौटकर मत आता

शहर से बाहर गई बीवी, फिर पति ने साली संग किया ऐसा काम, बोला अब लौटकर मत आता

महाराष्ट्र के अकोला जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बार्शीटाकली तालुका के विजोरा गांव के रहने वाले सूरज तायडे ने नौ महीने पहले कोमला से प्रेम विवाह किया था। हालांकि शादी के बाद परीक्षाओं के चलते अमरावती में रह रही थी। वहीं इस दौरान पति ने अपनी साली के साथ मिलकर कुछ ऐसा किया, जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे.

husband married sister in law, maharashtra news
  • March 6, 2025 11:43 am Asia/KolkataIST, Updated 2 weeks ago

मुंबई: महाराष्ट्र के अकोला जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के शहर से बाहर जाने के बाद उसकी चचेरी बहन से शादी कर ली। वहीं जब पत्नी को इस बात की जानकारी मिली तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. इसके बाद वह अपने परिवार के साथ पति के घर पहुंची, लेकिन उसे अंदर घुसने नहीं दिया गया। वहीं मामला जब हाथ से निकलता नजर आया तो पत्नी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जहां पति को बुलाने पर उसने गुस्से में उसकी पिटाई कर दी। आखिर क्या है पूरा मामला आइए जानते है.

कैसे सामने आया मामला

बार्शीटाकली तालुका के विजोरा गांव के रहने वाले सूरज तायडे ने नौ महीने पहले कोमला से प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद उसने पत्नी को जीवनभर साथ निभाने का वादा किया था। हालांकि इस दौरान कोमला अपनी पढ़ाई पूरी कर रही थी और परीक्षाओं के चलते अमरावती में रह रही थी। परीक्षाएं खत्म होते ही जब वह घर लौटने की तैयारी कर रही थी, तब पति ने उसे वीडियो कॉल कर कहा, “अब तुम्हें यहां आने की जरूरत नहीं, मैं तुम्हारे साथ नहीं रहना चाहता।”

साली से रचाई शादी

कोमला ने यह बात अपने परिजनों को बताई और वे सभी पति के घर पहुंचे। वहां देखा कि सूरज ने उसकी चचेरी बहन श्रेया से शादी कर ली थी। यह देख परिवार का गुस्सा फूट पड़ा, लेकिन सूरज ने पत्नी और उसके परिजनों को घर में घुसने नहीं दिया। इसके बाद कोमला सीधे थाने पहुंची और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी।

पत्नी ने की पति की कुटाई

शिकायत के बाद पुलिस ने सूरज को थाने बुलाया। जैसे ही वह अपनी नई पत्नी श्रेया के साथ वहां पहुंचा, कोमला गुस्से से आगबबूला हो गई और उसने सबके सामने पति की पिटाई कर दी। इस दौरान थाने में काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। पुलिस ने किसी तरह उसे शांत कराया और दोनों पक्षों से पूछताछ शुरू की। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई पर फैसला लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: नमाज के दौरान मुस्लिम युवक ने चलाया मोबाइल, ये देख लोगों को नहीं आया रास, मस्जिद में ही शुरू हुई मारपीट