महाराष्ट्र के पुणे में एक 17 साल की नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है, जहां तीन युवकों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। इसके बाद लड़की के माता-पिता ने रावेत पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया
मुंबई: महाराष्ट्र के पुणे में एक 17 साल की नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है, जहां तीन युवकों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। ये घटना मंगलवार रात की है, जहां पुणे के पिंपरी चिंचवड़ में रह रही एक लड़की नीट की तैयारी कर रही थी. इसी दौरान उसकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के ज़रिये 22 साल की लड़की से दोस्ती हुई, जो एक सोशल मीडिया और रील स्टार है.
21 जनवरी के दिन लड़की की रील स्टार दोस्त ने उसे फोन किया। इस दौरान लड़की ने पूछा कि क्या एक दिन के लिए उसे अपने घर में रख सकती है. इस पर नाबालिग ने हां कह दिया। वहीं रील स्टार दोस्त घर पर आई तो वह उसे एक पार्टी में ले गई, जहां पार्टी में सभी ने शराब पी हुई थी. पार्टी में रील स्टार के दोस्त भी मौजूद थे. देखते ही देखते रात आगे बड़ी और पार्टी में Truth or Dare का खेल शुरू किया. इसी दौरान रील स्टार के तीन दोस्तों ने नाबालिग लड़की को अपने झांसे में फंसा लिया और बाथरूम में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. वहीं जब लड़की के रिश्तेदार का फोन आया तो उसने पूरी घटना के बारे में बताया और लड़की के माता-पिता तुरंत उस पार्टी में पहुंचे. जिसके अंदाज़ा उन युवकों को नहीं था.
इसके बाद लड़की के माता-पिता ने रावेत पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद जब पीड़िता और उसकी रील स्टार दोस्त से पूछताछ की गई तो उन्हें आरोपियों के बारे में कोई जानकरी नहीं थी और वः लड़की सिर्फ एक बार उनसे मिली थी. बता दें आरोपियों की पहचान सुशील बलद्र ठाकुर, आयुष आनंद भोईटे और रितिक संजय सिंह के रूप में हुई है. पुलिस अब इसे मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस पर सूर्य की किरणें देंगी तिरंगे को सलामी, ठंड से मिलेगी राहत