October 7, 2024
  • होम
  • राज्य
  • मध्य प्रदेश: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, बालाघाट में 14-14 लाख की ईनामी दो महिला नक्सली ढेर
मध्य प्रदेश: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, बालाघाट में 14-14 लाख की ईनामी दो महिला नक्सली ढेर

मध्य प्रदेश: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, बालाघाट में 14-14 लाख की ईनामी दो महिला नक्सली ढेर

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : April 22, 2023, 5:42 pm IST
  • Google News

भोपाल। मध्य प्रदेश के बालाघाट में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। नक्सल प्रभावित बालाघाट क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ में 14-14 लाख रुपये की ईनामी दो महिला नक्सली को ढेर कर दिया है। मारी गई नक्सलियों में दलम की एरिया कमांडर और एक गार्ड शामिल हैं। मुठभेड़ में मिली सफलता के बाद सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस के जवानों की हौंसलाअफजाई की है।

दोनों विस्तार दलम में कर रही थी काम

मुठभेड़ में मारी गईं नक्सली सुनीता भोरम देव में एरिया कमांडर थी। वर्तमान में वो विस्तार दलम में सक्रिय थी। वही, दूसरी नक्सली सरिता गार्ड रह चुकी थी। इसके साथ ही वो खटिया मोचा दलम में भी सक्रिय थी। अब सरिता विस्तार दलम में काम कर रही थी। मुठभेड़ के बाद दोनों के शव बरामद हो गए हैं।

14-14 लाख रूपये दोनों पर था ईनाम

बालाघाट पुलिस ने बताया कि मारी गईं नक्सलियों के पास से बंदूकें, कारतूस, बड़ी मात्रा में नक्सली साहित्य और खाने-पीने का सामान बरामद हुआ है। दोनों नक्सलियों पर 14-14 लाख रुपये का ईनाम घोषित था। मुठभेड़ में दो बड़ी महिला नक्सलियों के मारे जाने की खबर मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे और जवानों की हौंसलाअफजाई की। वहीं, इस घटना के बाद पुलिस ने जंगल में तलाशी अभियान तेज कर दिया है।

यह भी पढ़ें-

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की कुंडली

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन