October 15, 2024
Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मध्यप्रदेश: 10 हजार से ज्यादा सरकारी डॉक्टर ने शुरू की हड़ताल, सीएम शिवराज ने दिए ये निर्देश
मध्यप्रदेश: 10 हजार से ज्यादा सरकारी डॉक्टर ने शुरू की हड़ताल, सीएम शिवराज ने दिए ये निर्देश

मध्यप्रदेश: 10 हजार से ज्यादा सरकारी डॉक्टर ने शुरू की हड़ताल, सीएम शिवराज ने दिए ये निर्देश

  • Google News

भोपाल। मध्यप्रदेश में 3 मई, बुधवार यानी आज से लगभग 10 हजार से ज्यादा सरकारी डॉक्टरों ने हड़ताल शुरू कर दी है। इस हड़ताल से पहले मंगलवार को सभी ने सांकेतिक हड़ताल की थी और आज सरकार के सामने अपनी मांगों के संबंध में प्रदर्शन करने वाले हैं।

क्या है हड़ताल की वजह ?

सरकार ने सांकेतिक हड़ताल पर बैठे डॉक्टरों से बातचीत करने की कोशिश की जिसके दौरान डॉक्टरों ने मंत्रियों के सामने यह मांग रखी है कि जब तक केंद्र के समान DACP लागू नहीं की जाती है, तब तक वह हड़ताल खत्म नहीं करेंगे। यह बैठक करीब 1 घंटे तक चली जिसके बावजूद भी कोई निराकरण नहीं निकला। बैठक का आयोजन चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के घर पर हुआ। मंत्री प्रभु राम चौधरी के साथ गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और चिकित्सक संगठन के पदाधिकारी इसमें शामिल रहे।

CM शिवराज ने क्या दिए निर्देश ?

जब मंत्रियों द्वारा कोशिश किए जाने के बाद भी हड़ताल का कोई निराकरण नहीं निकला तब देर रात CM शिवराज ने एक वर्चुअल मीटिंग के जरिए कलेक्टर और कमिश्नरों से बात की। मुख्यामंत्री शिवराज ने कहा कि डॉक्टरों के हड़ताल पर जाने से स्वास्थ्य सेवा बिल्कुल भी प्रभावित नहीं होना चाहिए। साथ ही डॉक्टरों की हड़ताल को अनैतिक बताते हुए इस पर कार्रवाई किए जाने के बारे में भी चर्चा की।

हड़ताल से मरीजों को होगी परेशानी

इस हड़ताल का असर सबसे ज्यादा गंभीर रूप से बीमार मरीजों पर पड़ेगा। साथ ही भोपाल और इंदौर समेत प्रदेश के 13 मेडिकल कॉलेज,जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिकी केंद्रों पर इसका असर पड़ सकता है।

यह भी पढ़े : 

Operation Kaveri: सूडान से जेद्दा पहुंचा भारतीयों का 20वां बैच, अब तक तीन हजार लोग भारत लौटे

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन