• होम
  • राज्य
  • नंगा कर बनाया वीडियो, डेड बॉडी के साथ…शहजादी के पिता का मोदी सरकार पर बड़ा आरोप, बोले बचाने के लिए कुछ नहीं किया

नंगा कर बनाया वीडियो, डेड बॉडी के साथ…शहजादी के पिता का मोदी सरकार पर बड़ा आरोप, बोले बचाने के लिए कुछ नहीं किया

उत्तर प्रदेश की शहजादी को 15 फरवरी को UAE में सजा ए मौत की सजा दी गई। इस घटना को लेकर शहजादी के पिता का आरोप है कि हमने सरकार से गुहार लगाई लेकिन उनकी तरफ से कुछ नहीं किया गया।

Shahzadi Khan
  • March 10, 2025 8:24 am Asia/KolkataIST, Updated 2 weeks ago

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की शहजादी को 15 फरवरी को UAE में सजा ए मौत की सजा दी गई। अबु धाबी की अल बाथवा जेल में सुबह 5 बजकर 20 मिनट पर 31 साल की शहजादी को मार दिया गया। यूएई पुलिस सबसे पहले उसे जेल की बैरक से बाहर निकाल कर लाई, फिर उसकी आंखों पर पट्टी बांधी गई। उसे एक खाली जगह पर ले जाया गया और दोनों हाथों को पीछे कर पोल से बांध दिया गया। फिर उसे गोली मारी गई। 6 मार्च को शहजादी को वहीं पर सुपुर्द ए खाक किया गया। इस घटना को लेकर शहजादी के पिता का आरोप है कि हमने सरकार से गुहार लगाई लेकिन उनकी तरफ से कुछ नहीं किया गया।

जानिए पूरा मामला

यूपी के बांदा के रहने वाले शहजादी के पिता शब्बीर खान ने कहा कि 4 साल शहजादी दुबई गई थी। तब हमें पता भी नहीं था कि वो अब हमसे और अपनी अम्मी से कभी नहीं मिल पायेगी। मौत से 5 घंटे पहले उसकी हमसे बात कराई गई थी, तब उसने रोते हुए कहा था कि अब्बू मेरा टाइम ख़त्म हो गया है। ये मेरा आखिरी कॉल है। अब पता नहीं कभी बात कर पाऊँगी या भी नहीं। शहजादी के पिता का कहना है कि उनकी बेटी के ऊपर जिस बच्चे को जान से मारने का आरोप लगा है, वह उसे उसकी सगी मां से ज्यादा प्यार देती थी।

क्या बोले शहजादी के पिता

बता दें कि शब्बीर खान खेती करते हैं। उनके 7 बच्चे हैं, जिसमें शहजादी सबसे छोटी थी। रमजान शुरू होने से पहले ही उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। बेटी को आखिरी बार नहीं देख पाएं, इसका गम अब मरते तक रहेगा। बचपन में शहजादी के चेहरे पर गर्म पानी का पतीला गिर गया था, इस वजह से उसका चेहरा ख़राब हो चुका था। स्कूल में बच्चे चिढ़ाते थे, इस कारण वह ज्यादा पढ़ी भी नहीं। आगरा के रहने वाले एक लड़के के साथ दुबई चली गई थी।

भारत सरकार ने नहीं दिया कोई जवाब

शब्बीर खान ने कहा कि उनकी बेटी किसी बच्चे की हत्या नहीं कर सकती है। जिसके यहाँ काम करती थी उन्होंने उसका न्यूड वीडियो बना लिया था। ब्लैकमेल करके उसे धमकाया। वीडियो वायरल करने की बात कही तो शहजादी डर गई और उसने कबूल कर लिया कि बच्चे की हत्या उसी ने की है। शब्बीर आगे कहते हैं कि UAE में भारतीय दूतावास के जरिए हमने दया याचिकाएं लगाईं लेकिन कोई जवाब नहीं आया। शब्बीर खान ने यूपी पुलिस की कार्रवाई और सरकार के काम को धीमा बताया। शहजादी के घरवालों ने भारत सरकार से गुहार लगाई थी लेकिन कोई जवाब नहीं आया था।

 

मार्क कार्नी होंगे कनाडा के अगले प्रधानमंत्री, भारत विरोधी ट्रूडो की लेंगे जगह