नई दिल्ली। कुवैत के दक्षिण मंगाफ जिले के एक लेबर कैंप में बुधवार को भीषण आग लग गई, जिसमें अब तक 51 लोगों की मौत हो चुकी है। जान गंवाने वालों में 40 से ज्यादा भारतीय हैं। वहीं 50 से अधिक लोग गंभीर रूप से झुलसे भी हैं, जिनका फिलहाल इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक ज्यादातर लोगों की मौत धुएं से दम घुटने की वजह से हुई है। वहीं इस हादसे पर बसपा प्रमुख मायावती ने केंद्र सरकार से मृतकों के परिवार वालों की मदद करने की अपील की है।
बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि कुवैत अग्निकांड में 41 भारतीयों की मौत से अत्यंत दुःख हुआ है। मरने वालों के परिवार के प्रति गहरी संवेदना तथा घायलों के जल्दी ठीक होने की कामना है। केन्द्र सरकार उनके परिवार वालों की पूरी मदद करें।
कुवैत अग्निकाण्ड हादसे में, 41 भारतीयों की हुई मौत अत्यन्त दुःखद। मरने वालों के परिवार के प्रति गहरी संवेदना तथा घायलों के जल्दी ठीक होने की भी कामना। केन्द्र सरकार, उनके परिवार वालों की पूरी मद्द करें।
— Mayawati (@Mayawati) June 13, 2024
बता दें कि बुधवार को हुए इस हादसे को लेकर पीएम मोदी ने समीक्षा बैठक की। पीएम ने समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया कि पीड़ितों को हरसंभव मदद उपलब्ध कराई जाए। इस हादसे में जान गंवाने वाले भारतीयों के परिवारों को प्रधानमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपये देने की सहायता देने की घोषणा की गई।