आगरा : एक बार फिर कोरोना का कहर दुनिया भर में देखने को मिल रहा है. जहां साल के अंत में चीन में एक बार फिर कोरोना की लहर ने दुनिया को चिंता में डाल दिया है. भारत में भी कोरोना संक्रमण के चलते स्वास्थ्य महकमा अलर्ट पर है. जहां अब तक उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल से कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं. बीते दिनों आगरा में कोरोना के मामले ने स्वास्थ्य महकमे की चिंता बढ़ा दी थी. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तरह कमर कस ली है.
दरअसल आगरा में एक कोविड पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद से स्वास्थ्य विभाग ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. जिला स्तर पर यहां कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए कोविड वार्ड तैयार किया गया है. सीएमओ आगरा ने इस वार्ड की जानकारी दी है और बताया कि इस वार्ड में ऑक्सीजन प्लांट पूरी तरह से तैयार करा लिया गया है. इतना ही नहीं कोविड वार्ड समेत अन्य ड पर ऑक्सीजन की सुविधा दी गई है। बता दें, एस एन हॉस्पिटल में 4 ऑक्सीजन प्लांट लगे है. इसके अल्वा कोरोना के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कोविड टेस्ट व वैक्सिनेशन बढ़ा दिया है.
आगरा की बात करें तो यहां पूरे 30 दिनों बाद कोई नया केस देखने को मिला है. जहां रैपिड रिस्पॉन्स टीम ने युवक को ट्रेस कर लिया है. कोरोना संबंधित अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश सरकार विशेषकर विदेश से आने वाले यात्रियों पर नज़र रखे हुए है. राज्य के सभी जिलों में निर्देश दिए गए थे सभी जिलों में प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कराया जाए. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना की गंभीरता को लेकर हाल ही में उच्चस्तरीय बैठक की थी.इस दौरान अस्पतालों, बस, रेलवे स्टेशन, बाजारों जैसे भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर नागरिकों को फेस मास्क लगाए जाने की हिदायत भी दी गई थी.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार