जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर में एक चौंकाने वाली घटना हुई जहां सिविल एयरपोर्ट पर सामान चेकिंग के दौरान किन्नर के पास से पिस्टल निकली। पूरे एयरपोर्ट पर इससे हड़कंप मच गया। सीआईएसएफ (CISF) ने तुरंत एयरपोर्ट पुलिस थाने में रिपोर्ट की जिसके बाद पुलिस एयरपोर्ट पहुंची और किन्नर को हिरासत में लिया।
पुलिस की चेकिंग के दौरान सामान से सात जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए। पुलिस ने बताया कि पिस्टल का लाइसेंस उत्तराखंड तक ही सीमित था। किन्नर के ऊपर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पिस्टल और कारतूस को जब्त करके किन्नर को कोर्ट में पेश किया गया जहां उसे जमानत मिल गई। अपको बता दें किन्नर की पहचान रीना उर्फ गुजरी के रूप से हुई है।
दो दिन अजमेर में रहने के बाद रीना अपने शिष्य के साथ किसी निजी काम से पाली आई थी। 1 अगस्त को उसने पाली से इंडिगो की फ्लाइट की ऑनलाइन टिकट बुक कराई और जोधपुर से दिल्ली जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंची।
इसके बाद एयरपोर्ट के अंदर किन्नर रीना के प्रवेश के बाद सुरक्षाकर्मियों ने उसके बैग की जांच की तो बैग में एक पिस्तौल और जिंदा कारतूस मिले। सीआईएसएफ सुरक्षा बल ने किन्नर को पकड़कर एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया।