Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • केजरीवाल-आतिशी-सिसोदिया खुद हार रहे चुनाव! बीजेपी-कांग्रेस ने मिलकर बिछाया ऐसा जाल, AAP का होगा बुरा हाल

केजरीवाल-आतिशी-सिसोदिया खुद हार रहे चुनाव! बीजेपी-कांग्रेस ने मिलकर बिछाया ऐसा जाल, AAP का होगा बुरा हाल

दिल्ली में चुनाव की लड़ाई काफी दिलचस्प हो गई है। कुछ समय पहले तक आगे दिख रही आम आदमी पार्टी को अब भाजपा ने अपने चक्रव्यूह में घेर लिया है। इसमें पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल भी शामिल हैं। सीएम आतिशी और मनीष सिसोदिया भी अपनी सीट पर जद्दोजहद करते हुए दिख रहे।

Advertisement
Kejriwal-Atishi-Sisodia
  • February 4, 2025 1:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 days ago

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव की लड़ाई काफी दिलचस्प हो गई है। कुछ समय पहले तक आगे दिख रही आम आदमी पार्टी को अब भाजपा ने अपने चक्रव्यूह में घेर लिया है। रिजल्ट से पहले आ रहे तमाम सर्वे में आप फंसती हुई दिख रही। इस बार दिल्ली आप के बड़े-बड़े दिग्गज अपनी सीट पर पूरा दम लगा रहे हैं। इसमें पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल भी शामिल हैं। सीएम आतिशी और मनीष सिसोदिया भी अपनी सीट पर जद्दोजहद करते हुए दिख रहे।

केजरीवाल का मामला बिगड़ न जाए

बीजेपी और कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल, सीएम आतिशी और मनीष सिसोदिया के खिलाफ मजबूत प्रत्याशी उतारे हैं। केजरीवाल के साथ-साथ उनके सेनापति भी अपनी सीट पर उलझे हुए हैं, ऐसे में वो दूसरी सीटों पर प्रचार तक करने नहीं पहुंच पा रहे। नई दिल्ली विधानसभा सीट को जीतना केजरीवाल के लिए बेहद मुश्किल साबित होने वाला है। संदीप दीक्षित और बीजेपी ने प्रवेश वर्मा जैसे दिग्गज नेताओं को सियासी मैदान में उतारकर पूरा मामला बिगाड़ दिया है। नतीजन केजरीवाल अपने इलाके में लगे हुए हैं, दूसरे में जाने का वक़्त नहीं है।

मजबूत सिपाही भी अटके

अरविंद केजरीवाल के सबसे मजबूत सिपाही मनीष सिसोदिया जंगपुरा सीट से मैदान में हैं। मनीष इससे पहले पटपड़गंज सीट से विधायक बनते रहे हैं लेकिन इस बार जंगपुरा से हैं। इस सीट से कांग्रेस ने फरहाद सूरी और भाजपा ने तरविंदर सिंह को सिसोदिया के खिलाफ उतार दिया है। तरविंदर सिंह मारवाह 1998 से 2013 तक इस सीट से विव्हायक रह चुके हैं। कांग्रेस के फरहाद सूरी इस इलाके से लगातार पार्षद हैं। ऐसे में सिसोदिया के खिलाफ विपक्ष ने तगड़ा चक्रव्यूह रचा है। सिसोदिया जंगपुरा सीट से बाहर प्रचार के लिए जा ही नहीं पा रहे थे। मनीष का प्रचार करने केजरीवाल, आतिशी और भगवंत मान जैसे नेता जंगपुरा पहुँच चुके हैं।

फंस गई आतिशी

अरविंद केजरीवाल ने आतिशी को अपनी कुर्सी सौंपी थी। सीएम आतिशी के खिलाफ कालकाजी सीट से कांग्रेस ने अलका लांबा तो बीजेपी ने रमेश बिधूड़ी को अपना प्रत्याशी बनाया। आतिशी भाजपा-कांग्रेस के घेराबंदी में फंस चुकी है। अपना ज्यादतर समय आतिशी अपनी सीट पर ही लगा रही है। सर्वें में भी आतिशी की सीट फंसी हुई दिख रही। रमेश और अलका उन्हें कड़ी टक्कर देने में कामयाब हो रहे।

 

योगी से इस्तीफा मांग रहे शंकराचार्य का जब अखिलेश ने डंडे पड़वाकर उतारा था भूत, पीट पीटकर अस्पताल पहुंचा दिया

1 घंटे तक नाखूनों से नोच-नोचकर बनाया संबंध, नशे में कितना पीटा याद ही नहीं, अयोध्या रेप कांड के पापियों का खुलासा सुनकर कांपे लोग


Advertisement