बेंगलुरु: कर्नाटक के मंगलूरु से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक छोटी बच्ची ने अपने साहस और जज्बे से अपनी मां की जान बचाई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख हर कोई बच्ची की बहादुरी की तारीफ कर रहा है। यह घटना मंगलूरु के किन्निगोली के रामनगर इलाके की है, जहां एक महिला तेज रफ्तार ऑटो की चपेट में आ गई।
घटना उस समय हुई जब महिला, जिसका नाम चेतना बताया जा रहा है, सड़क पार कर रही थी। इसी दौरान एक तेज गति से आ रहे ऑटो ने उसे टक्कर मार दी। वीडियो में देखा जा सकता है कि ऑटो की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसने न सिर्फ महिला को टक्कर मारी, बल्कि एक बाइक सवार को भी अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर के बाद ऑटो पलट गया और चेतना उसके नीचे दब गई। यह सब देखते हुए सड़क की दूसरी ओर खड़ी चेतना की बेटी ने अपना साहस दिखाया।
In #Karnataka‘s #Mangaluru, a woman was seriously injured at #Ramanagara, #Kinnigoli, after being hit by a speeding auto-rickshaw while crossing the road.
The injured woman, Chethana (35), a resident of #Rajaratnapura, was collecting pigmy deposits when the accident occurred.… pic.twitter.com/9umH1Dgdal
— Hate Detector 🔍 (@HateDetectors) September 9, 2024
अपनी मां को ऑटो के नीचे दबा देख बच्ची बिना समय गंवाए दौड़ी और हिम्मत दिखाते हुए ऑटो को पलटने की कोशिश की। उसकी बहादुरी देखकर आसपास के लोग भी मदद के लिए आगे आए और सभी ने मिलकर चेतना को ऑटो के नीचे से सुरक्षित बाहर निकाला। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है।
इस साहसिक घटना के बाद चेतना को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, चेतना की हालत स्थिर है और उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है। वहीं, ऑटो चालक और उसमें सवार अन्य लोगों को मामूली चोटें आई हैं। वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है और लोग बच्ची की बहादुरी और हिम्मत को सलाम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश में पुलिस के सामने ही स्थानीय लोगों ने शराब की लूट लीं बोतलें