कानपुर : ये मामला यूपी के कानपुर शहर का है जहां कल्याणपुर थाने के दीवान की दबंगई ने एक गरीब का पूरा जीवन तबाह कर दिया. पुलिस की वजह से आज एक गरीब सब्ज़ीवाला अपने दोनों पैरों से महरूम हो गया. दरअसल थाने के सामने ये सब्ज़ीवाला अपना ठेला लगाकर टमाटर बेचा करता था. जहां पुलिसकर्मी ने उसका तराजू उठाकर पास की रेल पटरी पर फेंक दिया। इस दौरान जब सब्ज़ीवाला तराज़ू उठाने के लिए रेल की पटरी पर गया तो वह ट्रेन के नीचे आ गया. इस कारण गरीब की दोनों टांगे ही कट गईं. फिलहाल आरोपी दीवान को सस्पेंड कर दिया गया है लेकिन इस मामले ने जोर पकड़ लिया है.
दरोगा ने फेंका सामान
चश्मदीदों की मानें तो कल्याणपुर थाने के सामने सब्जीवालों की दुकानें लगती हैं. रोड के किनारे दुकानें लगाना नियम के विरुद्ध है. लेकिन कुछ गरीब परिवार कई सालों से दुकानें लगाकर अपना पेट पालते हैं. इन्हीं गरीब फेरी वालों में शामिल लड्डू भी यहां अपनी दुकान लगाकर टमाटर बेचा करता था. दुकानदारों ने आरोप लगाया है कि थाने के दरोगा शादाब के साथ मौके पर आए थे. इसके बाद पहले तो उन्होंने लड्डू को खूब हड़काया। कुछ ही समय बाद उन्होंने उसका तराजू उठाकर पीछे रेलवे लाइन पर फेंक दिया. इस बीच सब्जीवाला पुलिस दीवान से हाथ जोड़कर तराजू ना फेंकने की प्रार्थना करता रहा. लेकिन दीवान तो अपनी दबंगई में चूर था और उसने कुछ सामन उठाकर रेलवे पटरी पर फेंक दिया.
तराजू के लिए ट्रैक पर कूड़ा व्यक्ति
इसके बाद दीवार फांद कर जल्दी से अपना तराजू लेने दुकानदार पटरी पर पहुंचा। इतने में ट्रेन आ गई और लड्डू अपने दोनों पैरों को खो बैठा. चीख-पुकार सुन आस-पास लोग जमा हो गए. इस दौरान कुछ पुलिससकर्मी भी आ गए. खून से लथपथ सब्जीवाले को लोगों ने उठाया. कानपुर के हैलट हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में सब्ज़ीवाले को भर्ती करवाया गया है. जानकारी के अनुसार सब्ज़ीवाले की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस का कोई भी अधिकारी इस मामले पर बात करने से कतरा रहा है. फिलहाल संबंधित दीवान को सस्पेंड कर दिया है.
यह भी पढ़ें-
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव