Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • गणतंत्र दिवस पर आतंकियों की बुरी नजर, जम्मू के MAM स्टेडियम में बम की धमकी, उपराज्यपाल यहीं फहराएंगे झंडा

गणतंत्र दिवस पर आतंकियों की बुरी नजर, जम्मू के MAM स्टेडियम में बम की धमकी, उपराज्यपाल यहीं फहराएंगे झंडा

जम्मू पुलिस को एमएएम स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी भरा एक ईमेल मिला था। जम्मू के एमएएम स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा झंडा फहराएंगे।

Advertisement
Bomb threat in Jammu Kashmir
  • January 26, 2025 9:59 am Asia/KolkataIST, Updated 3 weeks ago

नई दिल्ली। देशभर में 76वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर आतंकी कोहराम मचाने की फिराक में हैं। जम्मू पुलिस को एमएएम स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी भरा एक ईमेल मिला था। जम्मू के एमएएम स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा झंडा फहराएंगे। कार्यक्रम में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी शामिल होंगे। हालांकि समारोह से पहले सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता बढ़ गई, जब पुलिस को ईमेल के जरिए स्टेडियम में बम होने की धमकी मिली। बम की धमकी मिलते ही जम्मू पुलिस तुरंत हरकत में आ गई।

तलाशी जारी

सुरक्षा एजेंसियों ने एमएएम स्टेडियम की गहन जांच शुरू कर दी। पूरे स्टेडियम की तलाशी ली गई और संदिग्ध वस्तुओं की तलाशी ली गई। राहत की बात यह रही कि जांच के दौरान पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। इसके बाद स्टेडियम को पूरी तरह सुरक्षित घोषित कर दिया गया। जम्मू पुलिस ने अपनी सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से यह सुनिश्चित किया कि कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हो सके। अधिकारियों ने बताया कि सभी संभावित खतरों को खत्म करने के लिए सुरक्षा प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जा रहा है। घाटी में तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था कश्मीर घाटी में गणतंत्र दिवस समारोह के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

ड्रोन से की जा रही निगरानी 

कश्मीर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक वीके विरदी ने बताया कि आयोजन स्थलों की निगरानी के लिए ड्रोन और अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा एजेंसियां ​​सुनिश्चित कर रही हैं कि कार्यक्रम सुरक्षित और सुचारू रूप से संपन्न हो। पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने आपसी समन्वय से सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया है। हर संवेदनशील इलाके में कड़ी निगरानी रखी जा रही है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके।

ये भी पढ़ेंः- 76वां गणतंत्र दिवस: आज कर्तव्य पथ पर दहाड़ेगा भारत, दुनिया देखेगी गौरवपूर्ण विरासत की झलक

राकेश दुजाना का एनकाउंटर करने वाले IPS निपुण अग्रवाल को मिलेगा गैलंट्री मेडल, अशोक कुमार मीणा भी होंगे सम्मानित


Advertisement