Advertisement · Scroll to continue
  • होम
  • राज्य
  • Republic Day 2025: देशभक्ति के रंग में रंगे श्रीनगर के लोग, सड़कों पर जमकर मना जश्न

Republic Day 2025: देशभक्ति के रंग में रंगे श्रीनगर के लोग, सड़कों पर जमकर मना जश्न

देशभर में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्साह और देशभक्ति का माहौल नजर आ रहा है। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में लाल चौक पर स्थानीय लोगों ने नाच-गाने के साथ गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया.

Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue
republic day in 2025
  • January 26, 2025 10:19 am Asia/KolkataIST, Updated 3 weeks ago

श्री नगर: देशभर में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्साह और देशभक्ति का माहौल नजर आ रहा है। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में भी इस खास मौके पर लोग देशभक्ति के रंग में रंगे हुए दिखाई दिए। लाल चौक पर स्थानीय लोगों ने नाच-गाने के साथ गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया। इस अद्भुत नज़ारे का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है।

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा, “सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। हमारे गणतंत्र के संस्थापकों द्वारा सौंपे गए संविधान को अपना मार्गदर्शक मानते हुए हम सभी को इसकी रक्षा करने के लिए समर्पित रहना चाहिए।”

Advertisement · Scroll to continue

कर्तव्य पथ पर भव्य समारोह

दिल्ली के कर्तव्य पथ पर भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक शानदार समारोह का आयोजन किया गया है, जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी शिरकत करेंगी। इस बार समारोह के मुख्य अतिथि इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबिआंतो है। देशभर में अलग-अलग स्थानों पर ध्वजारोहण के साथ यह पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने अपने-अपने राज्यों में तिरंगा फहराया।

प्रधानमंत्री मोदी ने दी शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गणतंत्र दिवस पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने संदेश में कहा, “आज हम अपने गणतंत्र की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। इस अवसर पर हम उन महान विभूतियों को नमन करते हैं, जिन्होंने संविधान बनाकर हमारे लोकतंत्र को मजबूत किया। यह दिन संविधान के मूल्यों को संरक्षित करने और एक सशक्त भारत के निर्माण के प्रति हमारे संकल्प को और मजबूत करने का अवसर है।”

ये भी पढ़ें: ऑनलाइन हुई दोस्ती, पहली बार मिलने पहुंची तो युवकों ने कर डाला नाबालिग के साथ रेप