रांची। झारखंड में भीषण गर्मी और लू को देखते हुए राज्य की हेमंत सोरेन सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. राज्य के सभी स्कूलों को 14 जून, 2023 तक के लिए बंद कर दिया है. झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने रविवार को इस संबंध में आदेश जारी किए. जिसके तहत राज्य में संचालित सभी सरकारी, गैर सरकारी और प्राइवेट स्कूल 14 जून तक बंद रहेंगे.
Jharkhand | All schools in the state will remain closed till June 14, in the wake of the continued heat wave prevailing in the state: School Education and Literacy Department, Jharkhand Government pic.twitter.com/x98uE5lQ0R
— ANI (@ANI) June 12, 2023
बता दें कि, गर्मी की छुट्टी के बाद राज्य में अधिकतर स्कूल 12 जून से खुलने वाले थे. लेकिन छात्रों के माता-पिता भीषण गर्मी को लेकर परेशान काफी परेशान थे. इसे लेकर झारखंड अभिभावक संघ ने राज्य के शिक्षा सचिव को पत्र भी लिखा था, जिसमें छुट्टी की तारीख बढ़ाने की मांग की गई थी.
छुट्टी बढ़ाने के संबंध में राज्य के शिक्षा सचिव के आदेश के बाद अभिभावक और बच्चों ने राहत की सांस ली है. छात्रों के माता-पिता ने कहा है कि सरकार के इस आदेश के बाद अब बच्चों को अत्यधिक गर्मी में स्कूल न जाने से काफी राहत मिलेगी. अभिभावकों ने कहा कि अगर 14 जून के बाद भी गर्मी की स्थिति ऐसी ही रही तो छुट्टी को और बढ़ाने की मांग की जाएगी.