November 11, 2024
Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • जम्मू कश्मीर : पुंछ में बड़ा सड़क हादसा, खाई में गिरी मिनी बस, 12 की मौत
जम्मू कश्मीर : पुंछ में बड़ा सड़क हादसा, खाई में गिरी मिनी बस, 12 की मौत

जम्मू कश्मीर : पुंछ में बड़ा सड़क हादसा, खाई में गिरी मिनी बस, 12 की मौत

  • Google News

जम्मू। जम्मू कश्मीर के पुंछ इलाके से एक बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आई है। पुंछ के साजवान इलाके में एक मिनी बस खाई में जा गिरी। इस दर्दनाक सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है, साथ ही और भी लोगों के हताहत होने की जानकारी मिल रही है। बचाव अभियान लगातार जारी है, वहीं घायल व्यक्तियों को मंडी के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक बस मंडी के साजवान के लिए जा रही थी, तबी यह बस खाई में जा गिरा और दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया।

पुंछ के अस्पताल में चल रहा इलाज

इस भयानक सड़क हादसे में घायल हुए यात्रियों का इलाज जिला पुंछ के नजदीकी अस्पताल चल रहा है। आज सुबह की यह घटना जम्मू संभाग के पूंछ से सटे सब्जी मंडी इलाके की है। जहां पर यात्रियों के भरी एक मिनी बस खाई में जा गिरी और इस बड़े सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई। हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के लिए 5-5 लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की जा चुकी है।

बचाव कार्य में जुटे स्थानीय लोग

इस दर्दनाक हादसे के बाद वहां पर मौजूद स्थानीय लोग, सेना के जवान और पुलिस की टीम फौरन मौके पर पहुंच कर घायलों की मदद करने लगें और बिना देरी किए बचाव कार्य शुरू किया गया। जानकारी के मुताबिक 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि 6 लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान या फिर रास्ते में दम तोड़ा। अभी भी इस हादसे में लगभग 23 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनमें से आठ लोगों की हालत काफी गंभीर बनी हुई है।

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन