जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के शोपियां से मई 2018 में असम-मेघालय कैडर के आईपीएस अधिकारी इनाम उल हक मेंगनू का छोटा भाई शमसुल हक मेंगनू लापता हो गया. जानकारी मिली है कि शमसुल हक मेंगनू आतंकी संगठन हिजुल मुजाहिद्दीन में शामिल हो गया है. सरकार और भारतीय सेना पिछले काफी समय से इस प्रयास में जुटी है कि युवा आतंकियों के बहकावे में ना आ जाएं.
आतंकी बुरहान वानी की दूसरी बरसी पर हिजबुल मुजाहिद्दीन ने एक युवा आतंकी की तस्वीर जारी की है. शमसुल हक मेंगनू हाथ में बंदूक पकड़े नजर आ रहा है, चौंकाने वाली बात ये है कि शमसुल बीयूएमएस का छात्र है. गौरतलब है कि शमसुल हक मेंगनू 22 मई 2018 से कश्मीर यूनिवर्सिटी से गायब था. आतंकी संगठन ने तस्वीर को वायरल किया जिसके बाद फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. बता दें कि सिर्फ शमसुल की ही नहीं बल्कि कई और युवा आतंकियों की तस्वीर सोशल मीडिया पर जारी की गई है.