Indian youth abducted by PLA: चीनी सेना ने भारतीय युवक को किया अगवा
Published on:
January 20, 2022 9:05 AM
India-China Dispute: अरुणाचल प्रदेश, Indian youth abducted by Chinese army: भारत और चीन विवाद हमेशा से सुर्ख़ियों में रहा है. ऐसे में एक बार फिर दोनों देशों के बीच विवाद की खबर सामने आ रही और इस बार कारण बना है एक भारतीय नागरिक जिसे चीनी सेना द्वारा बंदी बना लिया गया है. सांसद गाओ के मुताबिक कि ज़िदो गांव के रहने वाले 17 साल के मिराम टैरोन का अपहरण चीनी सैनिकों द्वारा किया गया है. बता दें कि घटना घटना 18 जनवरी 2022 की है. बहरहाल, अब इस मामले में सांसद ने केंद्र सरकार से मदद की गुहार लगाई है. 1/2Chinese #PLA has abducted Sh Miram Taron, 17 years of Zido vill. yesterday 18th Jan 2022 from inside Indian […]
India-China Dispute:
अरुणाचल प्रदेश, Indian youth abducted by Chinese army: भारत और चीन विवाद हमेशा से सुर्ख़ियों में रहा है. ऐसे में एक बार फिर दोनों देशों के बीच विवाद की खबर सामने आ रही और इस बार कारण बना है एक भारतीय नागरिक जिसे चीनी सेना द्वारा बंदी बना लिया गया है. सांसद गाओ के मुताबिक कि ज़िदो गांव के रहने वाले 17 साल के मिराम टैरोन का अपहरण चीनी सैनिकों द्वारा किया गया है. बता दें कि घटना घटना 18 जनवरी 2022 की है. बहरहाल, अब इस मामले में सांसद ने केंद्र सरकार से मदद की गुहार लगाई है.
https://www.youtube.com/watch?v=JMkoXzPMQ0M