नई दिल्ली. देश के कई राज्यों में इन दिनों तेज बरसात देखने को मिल रही है. लगातार बारिश के चलते कई राज्यों में आम जन-जीवन पूरा अस्त-व्यस्त हो गया है. इस बीच मौसम विभाग ने असम सहित पूर्वोत्तर के कई राज्यों में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई है, वहीं क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने असम, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय के लिए दो और तीन सितंबर को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
बता दें, इस समय मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड के कई इलाकों में लगातार बारिश से आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त है. उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बाढ़ के हालात है, वहीं गंगा किनारे पर बसे बलिया के कई इलाके इस समय बाढ़ के पानी में डूबे हुए हैं. यहां उफनाई गंगा ने स्कूल, कॉलेज, गांवों को अपने आगोश में ले लिया है, इसी कड़ी में उत्तराखंड से भी भूस्खलन देखने को मिल रहा है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आखिरकार वह दिन आ गया, जिसका लोग लंबे समय से इंतज़ार कर रहे हैं. दरअसल, मॉनसून में कम बारिश की मार झेल रहे दिल्लीवासियों को शुक्रवार को तेज बारिश से राहत मिली है. राजधानी के कई इलाकों में शुक्रवार दोपहर को तेज बरसात हुई, जिसके बाद दिल्ली के कई इलाकों में भीषण जाम लग गया है. शुक्रवार को शहादरा, आईटीओ और इंडिया गेट आदि इलाकों में तेज बारिश ने दस्तक दी.
बता दें बीते दिनों मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में मध्यम से तेज बारिश की संभावना जताई थी. IMD RWFC ने दोपहर 1.35 बजे ट्वीट किया था, ”इंडिया गेट, अक्षरधाम, नेहरू स्टेडियम, डिफेंस कॉलोनी, लाजपत नगर, हरियाणा के जींद, यूपी के सहारनपुर, देवबंद, मुजफ्फरनगर, खतौली और शिकारपुर में अगले दो घंटे में तेज बारिश होने की संभावना है.” और इसके कुछ देर बाद ही दिल्ली की सड़कों पर तेज बारिश हुई.