September 11, 2024
  • होम
  • आरोप झूठे निकले तो बख्शा नहीं जाएगा…गैंगरेप के आरोपी के सपोर्ट में उतरे अखिलेश ने योगी को सुनाया

आरोप झूठे निकले तो बख्शा नहीं जाएगा…गैंगरेप के आरोपी के सपोर्ट में उतरे अखिलेश ने योगी को सुनाया

  • WRITTEN BY: Pooja Thakur
  • LAST UPDATED : August 3, 2024, 2:21 pm IST

लखनऊ। अयोध्या में गैंगरेप के आरोपी सपा नेता के बेकरी पर बुलडोजर चलने के बीच समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने बड़ी बात कह दी है। अखिलेश ने साफ़ तौर पर कहा है कि सभी आरोपियों के DNA की जांच की जाए और अगर आरोप झूठे निकले तो फिर अधिकारियों को बख्शा न जाये।

आरोप झूठे निकले तो बख्शा नहीं जाएगा

अखिलेश यादव ने सीधे तौर पर अयोध्या रेप कांड का नाम लिए बिना कहा कि कुकृत्य के मामले में जिन पर भी आरोप लगा है उनका DNA TEST कराकर इंसाफ़ का रास्ता निकाला जाए न कि केवल आरोप लगाकर सियासत की जाए। जो भी दोषी हो उसे क़ानून के हिसाब से पूरी सज़ा दी जाए, लेकिन अगर DNA TEST के बाद आरोप झूठे साबित हों तो सरकार के संलिप्त अधिकारियों को भी न बख्शा जाए। यही न्याय की मांग है।

जानिए मामला

अखिलेश ने जौनपुर में दलित लड़की के साथ हुए रेप की खबर शेयर करते हुए योगी सरकार ने कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने रेप मामले में डीएनए टेस्ट कराकर इंसाफ देने की बात कही। अगर आरोप झूठे सिद्ध होते हैं तो जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई हो। दरअसल जौनपुर में लड़की से चलती कार में गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया है। इस मामले में लड़की ने आरोप लगाया है कि तीन बदमाशों ने उनका अपहरण कर लिया था और 9 घंटे तक रेप किया। बताया जा रहा है कि नाबालिग लड़की बीजेपी नेता की बेटी हैं।

 

दुष्कर्मी सपा नेता के बेकरी पर चला योगी का बुलडोजर, फूट-फूटकर रोये…

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन