पटना। बिहार के किशनगंज से कांग्रेस विधायक इजहारुल हुसैन ने हिन्दुओं को धमकी दी है। वक्फ संशोधन बिल पर बीजेपी को निशाने पर लेते हुए विधायक ने कहा कि अल्पसंख्यकों को टारगेट करके राजनीति बन कर दें वरना मुसलमान एकजुट हो गए तो कहां जाओगे पता नहीं चलेगा। अगर हम नहीं रहेंगे तो आप कहाँ से रहोगे।
इजहारुल हुसैन के इस बयान से बिहार में सियासत गर्मा गई है। कांग्रेस विधायक का कहना है कि उन्होंने बीजेपी से कहा है कि वो जिस तरह से अल्पसंख्यंकों को टारगेट करते हैं तो हम एक हो जायेंगे तो ये कहाँ से जायेंगे। इजहारुल हुसैन ने आगे कहा कि हमारे बिना आप राजनीति नहीं कर पाओगे। हम हैं तो हम पर पॉलिटिक्स कर लीजिये लेकिन मुसलमानों को टारगेट करना बंद कर दीजिए।
कांग्रेस नेता ने आगे भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि अब भारतीय जनता पार्टी के पास कोई मुद्दा नहीं बचा हुआ है। बाबरी मस्जिद चली गई। ईसीसी का मुद्दा नहीं रहा। इनके पास अब विकास का कोई मुद्दा नहीं बचा हुआ है तो इसलिए मुस्लिमों को टारगेट करने में लगे हुए हैं। अब ये वक्फ की जमीन पर अपनी नजर गड़ाए हुए हैं। ये हमें चैलेंज कर रहे जो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।
सपाई कुत्ते की पूंछ, सुधरेंगे नहीं- मिल्कीपुर में अचानक फायर बने योगी ने अखिलेश को धो डाला
वर्क लाइफ बैलेंस! अखिलेश ने लिखी ऐसी बात, पढ़कर योगी भी कर उठेंगे वाह-वाह