Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • ‘बीवी का रेप करवाया तो मेरी गर्दन काट दो’, पत्नी ने के आरोपों पर फूट-फूटकर रोया पति, योगी-मोदी से लगाई गुहार

‘बीवी का रेप करवाया तो मेरी गर्दन काट दो’, पत्नी ने के आरोपों पर फूट-फूटकर रोया पति, योगी-मोदी से लगाई गुहार

बुलंदशहर में एक महिला ने अपने पति पर अपने दोस्तों से रेप करवाने का आरोप लगाया है। इस पर पति की प्रतिक्रिया सामने आई है। उसने एक वीडियो जारी कर पत्नी के आरोपों को झूठा बताया है।

Advertisement
Bulandshahar Husband begged for justice to Yogi and Modi
  • January 11, 2025 10:53 am Asia/KolkataIST, Updated 2 weeks ago

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक महिला ने थाना कोतवाली में एक शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमे उसने अपने पति पर दोस्तों से रेप कराने का गंभीर आरोप लगाया था। इस दौरान सोशल मीडिया पर महिला के पति का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो फूट-फूटकर रोता दिख रहा है। आरोपी शख्स ने पत्नी के आरोपों को एकदम गलत बताया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से न्याय की गुहार लगाई है।

खुदकुशी भी नहीं कर सकता

शख्स ने अपनी पत्नी के सारे आरोपों को ग़लत बताया हुए कहा कि मेरे घर में पत्नी, चार बच्चे और चार बहने रहती थी। लेकिन पत्नी के बुरे व्यवहार के कारण चारों बहनें दूर हो गई और वो पूरे घर की मुखिया बन गई। सबकुछ उसी के कंट्रोल में है। उसने यह भी कहा कि अगर मैं ऐसा करता तो सऊदी अरब क्यों जाता। वो 25 साल से सऊदी अरब में रह रहा है और सिर्फ दो से तीन महीनों के लिए ही आता है। उसने कहा कि मुझे न्याय मिलना चाहिए। मेरी बीवी ने मुझे उस जगह लाकर खड़ा कर दिया जहां मैं खुदखुशी भी नहीं कर सकता। इन आरोपों के साथ मैं मर नहीं सकता। जो आरोप उसने मुझ पर लगाए हैं मैं दुनिया के सामने उसका असली चेहरा लाऊंगा और अपने बच्चों के लिए आखिरी दम तक लडूंगा।

योगी- मादी से लगाई न्याय की गुहार

वीडियो के माध्यम से उसने यह भी कहा कि पूरे गांव से पूछ लीजिए अगर मैं ग़लत मिलूं तो बीच चौराहे पर जो चाहो वो सजा मैं भुगतने को तैयार हूं। सभी महिलाएं सही नहीं होती और सभी पुरुष गलत नहीं होते हैं। मेरे पास फ्लाइट की टिकट भी है अगर मैं भागना चाहता तो भाग जाता। लेकिन मैं अपने बच्चों से नहीं भागूंगा। उसने अपने चाचा ससुर के लड़के पर आरोप लगाया कि वो उसकी हत्या कर सकता है।

पति ने रोतें रोतें कहा कि मेरे बच्चे मेरे साथ रहना चाहते है, लेकिन मेरी बीवी बच्चों को धमकी देती है पापा को मत बताना वरना मार दूंगी। उसने कहा कि कुछ लोगों ने उनके पास आपत्तिजनक वीडियो होने का भी दावा किया और पैसों की मांग की थी। जब उसने ये वीडियो देखे तो उसके पैर से नीचे से जमीन निकल गई। उसने पुलिस से इस मामले की गंभीरता से जांच करने की मांग की और सीएम योगी व पीएम मोदी से न्याय की गुहार लगाई हैं।

Also Read- ‘साबित करो वक्फ की जमीन.. हम दिलवाएंगे’, शंकराचार्य ने मौलानाओं को ललकारा, बोले- सबको जेल में डाल दूंगा

CM फडणवीस से मिलने पहुंचे आदित्य ठाकरे तो भड़क गए शिंदे, बाला साहेब के पोते को बताया गिरगिट प्रजाति


Advertisement