जयपुर। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नया संसद भवन बनकर तैयार हो चुका है. हालांकि इसके उद्घाटन समारोह में शामिल होने को लेकर विवाद लगातार जारी है. अब इसी बीच राजस्थान सीएम और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने बड़ा बयान दिया है।
सीएम अशोक गहलोत ने कहा है कि, ‘ नया संसद भवन देश को समर्पित होना चाहिए. उद्घाटन समारोह के लिए समय नहीं दिया गया है. अगर समय दिया जाता तो देश के सभी राज्यों को गवर्नर और मुख्यमंत्री इस समारोह में शामिल होते. पूरी गरिमा के साथ इस कार्यक्रम की घोषणा करनी चाहिए थी. लेकिन अचानक से ये खबर सामने आई है कि संसद भवन का उद्घाटन किया जा रहा है. ‘
देश में नई संसद भवन बनकर तैयार हो गई है. लेकिन अब इसके उद्घाटन समारोह को लेकर सियासत बहुत तेज हो गई है. 19 विपक्षी दलों ने इस समारोह में शामिल होने के लिए मना कर दिया है. वहीं अब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इसको लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने कहा है कि, जहां पर विपक्ष का मान नहीं, वो सच्ची संसद नहीं हो सकती.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि, ‘भाजपाईयों द्वारा संसद के दिखावटी उद्घाटन से नहीं, बल्कि वहां पर लिखे ‘श्लोकों’ की मूल भावना को समझकर, सभी को सुनने व समझने का बराबर अवसर देना ही सच्ची संसदीय परंपरा है। जहाँ सत्ता का अभिमान हो परंतु विपक्ष का मान नहीं, वो सच्ची संसद हो ही नहीं सकती, उसके उद्घाटन में क्या जाना।’
कर्नाटक ने बीजेपी के भ्रष्टाचार को हरा दिया… सिद्धारमैया के शपथ समारोह में बोले राहुल गांधी