September 18, 2024
  • होम
  • IBPS Clerk Prelims 2021Score Card: IBPS Clerk प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें डाउनलोड

IBPS Clerk Prelims 2021Score Card: IBPS Clerk प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें डाउनलोड

  • WRITTEN BY: Aanchal Pandey
  • LAST UPDATED : January 20, 2022, 1:34 pm IST

IBPS Clerk Prelims 2021 Result 

नई दिल्ली: IBPS Clerk Prelims 2021Score Card इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने क्लर्क की प्रारंभिक परीक्षा (IBPS Clerk Prelims Exam 2021) का रिजल्ट जारी कर दिया है. उम्मीदवार IBPS की ऑफिसियल वेबसाइट ibps.in पर जा कर अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर देख सकते हैं.

आपको बता दें कि क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा का स्कोर कार्ड 13 जनवरी 2022 को ऐलान किया गया था. प्रारंभिक परीक्षा 12,18 और 19 दिसंबर 2021 को आयोजित किया गया था. एग्जाम सीबीटी मोड में आयोजित की गई थी. प्रारंभिक परीक्षा में सफल केंडिडेट ही मैं परीक्षा के लिए योग्य होंगे. क्लर्क मुख्य परीक्षा (IBPS Clerk Mains Exam 2022) 25 जनवरी 2022 को होगा.

डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट ibps.in पर जाएं
  • होम पेज पर download score card for CRP Clerks-XI के लिंक पर क्लिक करें.
  • लॉगिन करने की लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डाले.
  • आईबीपीएस क्लर्क रिजल्ट 2021 और स्कोर कार्ड आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा
  • फिर उसे डाउनलोड कर लें.

इस लिंक पर क्लिक कर रिजल्ट डाउनलोड करें : 

https://ibpsonline.ibps.in/crpcl11jun21/resoesda_dec21/login.php?appid=c92d6ac1e71826913a1fdcfcd0bd66f2

ये भी पढ़ें:-

Lata Mangeshkar : स्वर कोकिला लता मंगेशकर की हालत में सुधार, दुआओं के बीच जल्द आ सकती है घर

Pakistani Drone At Border अमृतसर में सीमा पर 200 मीटर अंदर मिला ड्रोन

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन