बीजेपी नेता मोहन सिंह बिष्ट ने मुस्तफाबाद का नाम बदलकर शिव विहार या शिव पुरी करने का ऐलान किया। अब इसका विरोध शुरू हो गया है। आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक हाजी यूनुस ने कहा है कि जब तक वो जिंदा हैं, ऐसा नहीं होने देंगे।
नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव के बाद मुस्तफाबाद को लेकर घमासान छिड़ गया है। 40 प्रतिशत से ज्यादा मुस्लिम आबादी वाली सीट से जीतने वाले बीजेपी नेता मोहन सिंह बिष्ट ने इसका नाम बदलने का वादा किया है। चुनाव प्रचार के दौरान और जीत के बाद उन्होंने मुस्तफाबाद का नाम बदलकर शिव विहार या शिव पुरी करने का ऐलान किया था। अब इसका विरोध शुरू हो गया है। आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक हाजी यूनुस ने कहा है कि जब तक वो जिंदा हैं, ऐसा नहीं होने देंगे।
जब मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि मुस्तफाबाद में 42 प्रतिशत नहीं बल्कि 58 प्रतिशत वोट पड़ेंगे, तो हाजी यूनुस ने कहा, ‘इस बार यहां 42 प्रतिशत मुस्लिम नहीं बल्कि 48.9 प्रतिशत मुस्लिम हैं। सबसे पहले उन्हें अपनी जानकारी दुरुस्त करनी चाहिए, उन्हें वोटर लिस्ट चेक करनी चाहिए कि कितने मुस्लिम हैं।’ पूर्व विधायक ने कहा, ‘जहां तक नाम बदलने की बात है, मुस्तफाबाद का नाम मुस्तफाबाद ही रहेगा। वो चाहे जितना चाहें, इसे नहीं बदला जाएगा।’
हाजी ने एक्स पर एक चैनल से हुई अपनी बातचीत का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘जब तक मैं जिंदा हूं, मुस्तफाबाद का नाम नहीं बदला जाएगा, मुस्तफाबाद का नाम मुस्तफाबाद ही रहेगा।’ पूर्व विधायक ने वीडियो में कहा, ‘अगर उन्हें शिव विहार की इतनी ही चिंता थी तो एमसीडी चुनाव से ठीक पहले एलजी साहब ने, बीजेपी ने शिव विहार का नाम बदलकर ईस्ट करावल नगर कर दिया था। वे शिव विहार का नाम नहीं बचा पाए, वे मुस्तफाबाद का नाम कैसे बदलेंगे। मुस्तफाबाद के लोगों ने अभी चूड़ियां नहीं पहनी हैं। ऐसे कैसे मुस्तफाबाद का नाम बदलेगा।’ आप नेता ने कहा, ‘2026 में जो परिसीमन होने वाला है और एक विधानसभा सीट बढ़ेगी, वे ईस्ट करावल नगर वार्ड को अलग करके शिव पुरी या कुछ भी रख सकते हैं। मुस्तफाबाद का नाम मुस्तफाबाद ही रहेगा, जब तक हम जिंदा हैं, यह कभी नहीं बदलेगा।’
ये भी पढ़ेंः – महाकुंभ का उमड़ा जनसैलाब तो योगी ने भेजी ‘स्पेशल 29’ की टीम, क्लियर करेगी दुनिया…
फरवरी में सर्दियों का होगा द एंड, दिल्ली से UP तक बढ़ेगा तापमान, जानें कैसा…