संभल के CO अनुज चौधरी के होली और रमजान को लेकर दिए गए बयान पर बवाल जारी है। उनके बयान को लेकर मुजफरनगर के शाहपुर के आबाद ने सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट किया था।
लखनऊ। संभल के CO अनुज चौधरी के होली और रमजान को लेकर दिए गए बयान पर बवाल जारी है। उनके बयान को लेकर मुजफरनगर के शाहपुर के आबाद ने सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट किया था। आबाद ने CO अनुज चौधरी की फोटो पर लिखा कि बकरा ईद साल में एक बार आती है, इसमें मांस और खून देखने से धर्म भ्रष्ट होता है इसलिए घर से बाहर न निकले। इसके बाद उसने लिखा अरेस्ट अनुज चौधरी।
पोस्ट के वायरल होते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और आबाद को अरेस्ट कर लिया। गिरफ्तार होने के बाद आबाद ने अनुज चौधरी से माफ़ी मांग ली है। उसने कहा कि मैंने CO साहब के खिलाफ जो टिप्पणी की थी, उसे लेकर माफ़ी चाहता हूँ। यह गलती मुझसे दोबारा नहीं होगी। मैं पुलिस महकमे का सम्मान करता हूँ। मुझे माफ़ कर दें।
आपको बता दें कि संभल सीओ अनुज चौधरी ने होली और जुमे की नमाज एक दिन पड़ने पर बयान दिया था। उन्होंने कहा कि जुमा तो साल में 52 बार आता है लेकिन होली एक बार ही आती है। जिन लोगों को रंगों से दिक्कत हैं तो घरों से न निकले। अनुज के इस बयान पर यूपी की सियासत में महाभारत छिड़ गया। उनके बयान का समर्थन सीएम योगी ने भी किया कि हमारा वो अफसर पहलवान है।