• होम
  • राज्य
  • पूरी दुनिया को पहनाऊंगा भगवा…होली से पहले मथुरा से योगी का बड़ा ऐलान, कट्टरपंथियों में भगदड़

पूरी दुनिया को पहनाऊंगा भगवा…होली से पहले मथुरा से योगी का बड़ा ऐलान, कट्टरपंथियों में भगदड़

सीएम योगी ने होली से पहले मथुरा से बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि दुनिया मेरे बारे में कुछ भी सोचे, मैंने भगवा पहन रखा है और मुझे इस पर गर्व है। एक दिन पूरी दुनिया भगवा पहनेगी।

cm yogi
  • March 12, 2025 3:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 week ago

लखनऊ। सीएम योगी ने होली से पहले मथुरा से बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि दुनिया मेरे बारे में कुछ भी सोचे, मैंने भगवा पहन रखा है और मुझे इस पर गर्व है। एक दिन पूरी दुनिया भगवा पहनेगी। राम मंदिर, काशी और महाकुंभ के बाद आगे क्या होगा? इस पर भी सीएम योगी ने जवाब दिया है।

जबरन किसी की आस्था पर मत पहुंचाओ चोट

सीएम योगी बुधवार को मथुरा में RSS के एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि बजट में मथुरा-वृंदावन के लिए फंड आवंटित किया गया है। वहां का काम भी होगा। जब मौका मिले चूकना नहीं चाहिए संभल से जुड़े सवाल पर योगी ने कहा कि सम्भल एक सच्चाई है और जबरन किसी की आस्था पर चोट बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।

3500 साल पुराना बात कर रहा

सीएम योगी ने कहा कि इस्लाम के अभी 1400 साल ही हुए हैं लेकिन मैं तो 3500 साल पुरानी बात कर रहा हूँ। उस समय कहा गया था कि सम्भल में कल्कि अवतार होगा। जो भारत की आस्था के साथ खिलवाड़ करेगा, उसे डूबना ही पड़ेगा। सीएम योगी ने इस दौरान सपा पर हमला किया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के सरकार में महाकुंभ के दौरान इतनी गंदगी थी कि मॉरीशस के PM ने गंगा स्नान नहीं किया था।

No Smoking Day: अमेरिका के इस व्यक्ति ने सबसे पहले बनाई थी सिगरेट, लत लगवाकर हो गए गायब

Tags

Holi 2025